ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. इस बार शुभमन गिल को कप्तान और रिषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है. लेकिन इस टीम की घोषणा के साथ ही तीन दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट करियर पर सवाल खड़े हो गए हैं.
इन खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. फैंस और विशेषज्ञों का मानना है कि इस दौरे के लिए टीम में जगह न मिलने के बाद इन तीनों का टेस्ट करियर अब लगभग खत्म हो चुका है.
1. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं और कई बार अपनी गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाई है. लेकिन 2023 वनडे विश्व कप के बाद से वह चोट से जूझ रहे हैं. 2025 की शुरुआत में शमी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की और रणजी ट्रॉफी में 10 विकेट भी लिए. इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली.
2. चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में भारत की "नई दीवार" कहा जाता था. उन्होंने 103 टेस्ट मैच खेले और 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक शामिल हैं. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 की सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन 2023 के बाद से उनकी फॉर्म में गिरावट आई और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. 37 साल की उम्र में पुजारा का टेस्ट करियर अब खत्म माना जा रहा है, क्योंकि चयन समिति ने युवा बल्लेबाजों को मौका दिया है.
3. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली. रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में 38.52 की औसत से 4931 रन बनाए और 12 शतक जड़े. उन्होंने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में कप्तानी की थी. लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी फॉर्म अच्छी नहीं रही. 2023 के बाद से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर रखा गया. 36 साल की उम्र में रहाणे का टेस्ट करियर भी अब खत्म माना जा रहा है.