menu-icon
India Daily

IPL 2025, RCB vs SRH: हैदराबाद को रौंदकर टॉप-2 में जगह बनाने चाहेगी बेंगलुरु, जानें कब और कहां देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2025, RCB vs SRH: बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज लखनऊ में खेला जाना है. इस मुकाबले को जीतकर बेंगलुरु टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां पर देख सकते हैं.

Rajat Patidar
Courtesy: Social Media

IPL 2025, RCB vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने जा रहा है. यह हाई-वोल्टेज मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. RCB, जो इस सीजन में शानदार फॉर्म में है, टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी, जबकि SRH इस सीजन में उतार-चढ़ाव से जूझ रही है. 

RCB और SRH के बीच यह रोमांचक मैच 23 मई 2025 को खेला जाएगा. मैच का समय शाम 7:30 बजे (IST) से शुरू होगा. यह मुकाबला पहले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे लखनऊ के एकाना स्टेडियम में शिफ्ट किया गया है.

पिच और मौसम की स्थिति

लखनऊ के एकाना स्टेडियम की पिच धीमे गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां बल्लेबाजों को छोटी बाउंड्री का फायदा मिलता है, लेकिन दूसरी पारी में ओस के कारण गेंदबाजों को मुश्किल हो सकती है. मौसम की बात करें तो लखनऊ में 23 मई की शाम को तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, और ह्यूमिडिटी 59% के आसपास होगी, जिससे मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा.

दोनों टीमों का प्रदर्शन

RCB इस सीजन में शानदार फॉर्म में है. टीम ने 12 मैचों में 8 जीत हासिल की हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान पक्का कर लिया है. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बाद अब RCB की नजर टॉप-2 पर है, ताकि नॉकआउट स्टेज में उनका रास्ता आसान हो. दूसरी ओर, SRH का प्रदर्शन इस सीजन में निराशाजनक रहा है. 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत के साथ वे पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग11

विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमेरियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट.

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट

अगर आप इस मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं, तो इसे स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के एप्प और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

इंडिया डेली पर देखें लाइव स्कोर

बेंगलुरु बनाम हैदराबाद मुकाबले का लाइव स्कोर आप इंडिया डेली की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Topics