menu-icon
India Daily

IPL 2025: बेंगलुरु के फाइनल में पहुंचने के बाद विजय माल्या ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में बेंगलुरु के फाइनल में पहुंचने के बाद विजय माल्या ने इसको लेकर रिएक्शन दिया है.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है. राजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने 102 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर एकतरफा जीत दर्ज की. 

इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर RCB के फैंस का उत्साह चरम पर है, क्योंकि टीम अब अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतने के करीब है. इस बीच, RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या ने भी टीम की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. 

विजय माल्या का रिएक्शन

RCB की इस शानदार जीत के बाद विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "RCB को पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार जीत के लिए बधाई. यह एक दबदबे वाली जीत थी, जिसने टीम को IPL फाइनल में पहुंचाया. दबाव भरे मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन. अब ट्रॉफी की ओर बढ़ें, बोल्ड खेलें!" 

RCB की एकतरफा जीत

क्वालीफायर 1 में RCB ने पंजाब किंग्स को हर तरह से पछाड़ दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कम स्कोर बनाया, जिसे RCB ने आसानी से 10 ओवर में चेज कर लिया. इस जीत में गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. लेग स्पिनर सयाश शर्मा ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. उन्होंने अपनी गुगली से मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह और मुशीर खान जैसे बल्लेबाजों को चकमा दिया. दूसरी ओर, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी 3 विकेट लेकर जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर और अजमतुल्लाह ओमरजई को पवेलियन भेजा.

फाइनल में RCB की चुनौती

IPL 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा. RCB का मुकाबला क्वालीफायर 2 की विजेता टीम से होगा. क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स का सामना 30 मई को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम (गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस) से होगा. RCB और पंजाब किंग्स, दोनों ही टीमें अब तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं, इसलिए यह सीजन दोनों के लिए ऐतिहासिक हो सकता है. RCB के फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार खिताब जीतकर 18 साल का सूखा खत्म करेगी.

Topics