Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. अब स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा हिंट दिया है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर और रिटायरमेंट पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक हर प्रारूप में उच्च स्तर पर खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है.
"मैं लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं, लेकिन आपको यह समझना पड़ता है कि आपका शरीर कब तक साथ दे सकता है. महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स को चुनना और शरीर का समझदारी से इस्तेमाल करना जरूरी है. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कभी कुछ छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि मेरी प्रेरणा कम हो रही है या मेरा शरीर क्रिकेट की मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा, उस दिन मैं संन्यास लेने का फैसला करूंगा."
जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा होंगे, लेकिन उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को सावधानी से मैनेज कर रहा है. माना जा रहा है कि बुमराह इस सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेल सकते हैं. उनकी अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी.
रोहित और कोहली का संन्यास
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को झटका दिया है. ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में युवा कप्तान शुभमन गिल पर नेतृत्व की बड़ी जिम्मेदारी होगी. गिल के साथ ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे.