ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारियां जोर-शोर से कर रही है. इस बीच, एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर 5 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र की शुरुआत होगी और भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.
सूत्रों की मानें तो शुभमन गिल और गौतम गंभीर 5 जून को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दोनों इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसलिए खास है क्योंकि इसमें शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी रणनीति और टीम चयन पर खुलकर बात कर सकते हैं. फैंस को उम्मीद है कि गिल सलामी जोड़ी और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर भी कुछ जानकारी देंगे.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले ही साफ कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड इस सीरीज में सावधानी से मैनेज किया जाएगा. अगरकर के अनुसार, बुमराह पूरे पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे और संभवतः केवल तीन मैचों में ही नजर आएंगे. यह फैसला बुमराह की फिटनेस और लंबे समय तक उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल और गंभीर इस पर और स्पष्टता दे सकते हैं कि बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजी इकाई की रणनीति क्या होगी.
भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी. तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी. इसके बाद से भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी नहीं मिली है. इस बार शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम इस सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी. यह सीरीज WTC के नए चक्र की शुरुआत होने के कारण भी बेहद अहम है, क्योंकि भारत पिछले चक्र में उपविजेता रहा था.