IPL 2025, Vignesh Puthur Injury: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के बाकी सीजन के लिए चोटिल युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर की जगह लेग स्पिनर रघु शर्मा को टीम में शामिल किया है. यह फैसला विग्नेश की चोट के बाद लिया गया, जिसने उनके पहले आईपीएल सीजन को बीच में ही रोक दिया. अब उनके स्थान पर रघु शर्मा को टीम में शामिल किया गया है.
31 साल के रघु शर्मा, जो पंजाब और पुडुचेरी के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं, अब मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू करेंगे. दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज रघु ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 11 मैचों में 57 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 19.59 रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/56 रहा है. इसके अलावा, लिस्ट ए में 9 मैचों में 14 विकेट और टी20 में 3 मैचों में 3 विकेट उनके नाम हैं.
22 साल के विग्नेश पुथुर ने इस सीजन में अपने डेब्यू के साथ सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने मार्च में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई. विग्नेश ने 5 मैचों में कुल 6 विकेट लिए, लेकिन चोट ने उनके शानदार सफर को अचानक रोक दिया.
हालांकि, विग्नेश टीम के साथ बने रहेंगे और मुंबई इंडियंस की मेडिकल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग टीम की देखरेख में अपनी रिकवरी पर ध्यान देंगे. फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ी के प्रति पूरा समर्थन जताया है और उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की. लगातार पांच जीत के साथ मुंबई ने अपनी लय पकड़ ली है. इतिहास गवाह है कि जब मुंबई इंडियंस को ऐसी लय मिलती है, तो वे अक्सर ट्रॉफी तक का सफर तय करते हैं. पिछले पांच मौकों में से चार बार, जब टीम ने एक सीजन में पांच मैच लगातार जीते, तब उन्होंने खिताब अपने नाम किया.