Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 27 मई 2025 को एकाना स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के एक मैच में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने गेंदबाज दिग्वेश राठी की मांकंडिंग अपील को वापस ले लिया, जिसके बाद अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पंत की जमकर आलोचना की. अश्विन ने इसे गेंदबाज का अपमान बताया और कहा कि इससे दिग्वेश जैसे युवा खिलाड़ी का आत्मविश्वास टूट सकता है.
मैच के दौरान LSG के स्पिनर दिग्वेश राठी ने RCB के स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन-आउट करने की कोशिश की. जितेश क्रीज से बाहर दिख रहे थे, लेकिन थर्ड अंपायर ने फैसला दिया कि दिग्वेश ने अपनी गेंदबाजी एक्शन पूरी कर ली थी, जिसके चलते यह रन-आउट नियमों के तहत वैध नहीं था. कमेंटेटर्स ने पंत की इस खेल भावना की तारीफ की, लेकिन रविचंद्रन अश्विन को यह फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया.
अपने शो 'एश की बात' में रविचंद्रन अश्विन ने ऋषभ पंत पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, "कप्तान का काम अपने खिलाड़ी का समर्थन करना होता है, न कि उसे छोटा महसूस कराना. अपील वापस लेने का फैसला पहले बात करके करना चाहिए था. हमें नहीं पता कि इस बारे में चर्चा हुई या नहीं, लेकिन करोड़ों लोगों के सामने एक युवा गेंदबाज को इस तरह नीचा दिखाना बंद करना चाहिए. क्या हम किसी और के साथ ऐसा करते हैं? गेंदबाज को हमेशा छोटा क्यों दिखाया जाता है? यह एक तरह का अपमान है."
अश्विन ने आगे कहा कि इस तरह के फैसले से गेंदबाज का आत्मविश्वास टूट जाता है. उन्होंने सवाल किया, "इसके बाद दिग्वेश शायद फिर कभी ऐसा करने की हिम्मत न करे. लोग कहेंगे कि उसे मांकंडिंग नहीं करनी चाहिए. लेकिन उसे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? यह नियम की बात नहीं है. बल्लेबाज एक कदम आगे बढ़कर दो रन लेने का मौका पा लेता है. ऐसा करने से आप एक गेंदबाज को इतना डरा देते हैं कि वह फिर कभी ऐसा करने की सोचेगा भी नहीं. लेकिन किसी को गेंदबाज की परवाह नहीं है. आप करोड़ों लोगों के सामने उसकी अपील वापस लेकर उसका अपमान कर सकते हैं."