menu-icon
India Daily

इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान शुभमन गिल होंगे बाहर!

Shubman Gill: शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान बन चुके हैं. हालांकि, वे इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. गिल इस समय गुजरात के लिए खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

Shubman Gill
Courtesy: Social Media

Shubman Gill: इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटी भारतीय टेस्ट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 6 जून से नॉर्थम्प्टन में शुरू होने वाले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाले दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. यह मैच उनके लिए इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढलने का एक अहम मौका था लेकिन अब BCCI और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है.

शुभमन गिल वक्त IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की अगुवाई कर रहे हैं. उनकी टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है, और IPL का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. ऐसे में BCCI नहीं चाहता कि गिल जल्दबाजी में इंग्लैंड पहुंचकर वॉर्म-अप मैच खेलें. गिल को पहले इंडिया ए के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में खेलना था, जिसमें साई सुदर्शन भी उनके साथ शामिल होने वाले थे. लेकिन अब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने गिल को व्यस्त IPL सीजन के बाद आराम देने का फैसला किया है. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस फैसले का समर्थन किया है, ताकि गिल टेस्ट सीरीज से पहले थके हुए न हों.

गिल को मिलेगा इंट्रा-स्क्वॉड मैच का मौका

हालांकि, शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी का मौका जरूर मिलेगा. वह 13 जून से शुरू होने वाले एक इंट्रा-स्क्वॉड वॉर्म-अप मैच में हिस्सा लेंगे. यह मैच उन्हें इंग्लैंड की पिचों और मौसम से तालमेल बिठाने में मदद करेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी.

दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाएगा. 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. तो वहीं चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा.

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.