मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिकनिक मनाने आए VIT यूनिवर्सिटी के पांच छात्र झरने में डूब गए. हादसे में दो छात्रों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन छात्र अब भी लापता हैं. घटना दौलतपुर के जंगल में स्थित भेरूखो झरने की है, जहां छात्र नहाने के दौरान पानी की गहराई में समा गए.
शुरूआती जानकारी के अनुसार, झरने के पास सेल्फी लेने के दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई. उसे बचाने की कोशिश में बाकी छात्र भी एक के बाद एक डूबते चले गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. बाकी तीन छात्रों की तलाश अब तक जारी है.
सभी छात्र आंध्र प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो सीहोर में घूमने आए थे. हादसे की खबर मिलते ही वीआईटी यूनिवर्सिटी में शोक की लहर दौड़ गई. विश्वविद्यालय के पीआरओ अमित ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए पुष्टि की कि दो छात्रों की मौत हो चुकी है और तीन छात्र लापता हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि रात होने की वजह से तलाश अभियान में मुश्किलें आईं, लेकिन सोमवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन को दोबारा तेज कर दिया गया है. अब पूरा प्रशासन तीन लापता छात्रों को खोजने में जुटा हुआ है. घटना के बाद से इलाके में गम का माहौल बना हुआ है.