menu-icon
India Daily

IPL 2025, LSG vs RCB: लखनऊ के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, खास कारनामा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

IPL 2025, LSG vs RCB: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अगर लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में 50 रन बना लेते हैं, तो वे आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच जाएगे. इस समय कोहली डेविड वॉर्नर के साथ 62 अर्धशतकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025, LSG vs RCB: आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 27 मई 2025 को लखनऊ में खेला जाएगा. यह मैच RCB के लिए बेहद खास है, क्योंकि जीत के साथ वे अंक तालिका में टॉप-2 में जगह बना सकते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

विराट कोहली के पास लखनऊ के खिलाफ दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. पहला, अगर वे इस मैच में अर्धशतक (50+ रन) बनाते हैं, तो वे डेविड वॉर्नर को पछाड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके अलावा अगर वे लखनऊ के खिलाफ 24 रन और बना लेते हैं, तो वे किसी एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए 9,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वालों की सूची में कोहली और डेविड वॉर्नर शीर्ष पर हैं. उनके बाद शिखर धवन (51 अर्धशतक), रोहित शर्मा (46 अर्धशतक), केएल राहुल (40 अर्धशतक) और एबी डिविलियर्स (40 अर्धशतक) का नंबर आता है. अगर कोहली इस मैच में 50+ स्कोर करते हैं, तो वे 63 अर्धशतकों के साथ इस सूची में अकेले पहले स्थान पर काबिज हो जाएंगे. यह उनके लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी.

9,000 रन का अनोखा कीर्तिमान

कोहली ने RCB के लिए 17 सालों में शानदार बल्लेबाजी की है. वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए इतने लंबे समय तक खेला है. अगर वे LSG के खिलाफ 24 रन बना लेते हैं, तो वे RCB के लिए 9,000 रन पूरे कर लेंगे. यह उपलब्धि उन्हें आईपीएल इतिहास में और भी खास बना देगी. उनके बाद रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस के लिए 6,600+ रन) इस सूची में काफी पीछे हैं.

टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी बेंगलुरु

बेंगलुरु की टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में अगर उन्हें पॉइंट्स टेबल में दूसरे या फिर पहले स्थान पर समाप्त करना है, तो बेंगलुरु को हर हाल में लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में अब देखना होगा कि इस मुकाबले में आरसीबी की टीम जीत दर्ज कर पाती या नहीं.

Topics