IPL 2025 Final: आज, 3 जून 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में शानदार फॉर्म में रही हैं और फाइनल तक का सफर रोमांचक रहा है.
जहां RCB ने क्वालिफायर 1 में पंजाब को 8 विकेट से हराया था, वहीं पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस मुकाबले में सभी की नजरें RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जो एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं.
विराट कोहली इस सीजन में RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 14 मैचों में 614 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. अगर वह फाइनल में 86 रन और बना लेते हैं, तो वह IPL 2025 में 700 रनों का आंकड़ा छू लेंगे.
ऐसा करके वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जो तीन अलग-अलग IPL सीजन में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा करेंगे. इससे पहले कोहली ने 2016 में 973 रन और 2024 में 741 रन बनाए थे. वर्तमान में वह क्रिस गेल के साथ बराबरी पर हैं, जिन्होंने 2012 और 2013 में 700+ रन बनाए थे.
RCB ने IPL में अब तक तीन बार फाइनल में जगह बनाई है 2009, 2011 और 2016 में, लेकिन हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. यह उनका चौथा फाइनल है और टीम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. क्वालिफायर 1 में पंजाब के खिलाफ जीत ने RCB को मनोवैज्ञानिक बढ़त दी है, लेकिन फाइनल में जीत के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. पंजाब की टीम भी मुंबई इंडियंस को हराकर आत्मविश्वास से भरी हुई है, जिससे यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
विराट कोहली इस सीजन में RCB की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. उनकी शानदार फॉर्म और नेतृत्व ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया है. फैंस को उम्मीद है कि कोहली न सिर्फ रिकॉर्ड बनाएंगे, बल्कि अपनी टीम को पहली बार IPL खिताब भी दिलाएंगे. पंजाब के खिलाफ फाइनल में कोहली का प्रदर्शन RCB की जीत की कुंजी हो सकता है.