Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ आज, 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे. इस बड़े मुकाबले से पहले उनके कोच रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा खुलासा किया है. पोंटिंग ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने से अय्यर निराश हैं, लेकिन वे इस हार को IPL ट्रॉफी जीतकर जवाब देना चाहते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी, जिसमें श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं था. पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इस फैसले पर निराशा जताई. उन्होंने द ICC रिव्यू में कहा, "मैं अय्यर के लिए बहुत दुखी था. मुझे लगा था कि उन्हें चुना जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ." पोंटिंग ने बताया कि अय्यर ने इस निराशा को पीछे छोड़ते हुए खुद को IPL में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है.
पोंटिंग ने अय्यर की मेहनत और जुनून की तारीफ की. उन्होंने कहा, "अय्यर की आंखों में हर बार खेलने की भूख दिखती है. वह पंजाब किंग्स के लिए मैच जीतना चाहते हैं और एक बेहतर कप्तान बनने की कोशिश में हैं." पोंटिंग के मुताबिक, अय्यर ने टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने की निराशा को अपनी ताकत बनाया है. वे अब IPL फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर BCCI के चयनकर्ताओं को जवाब देना चाहते हैं.
पोंटिंग ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अय्यर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और IPL में उतना ही अच्छा प्रदर्शन किया है, जितना उन खिलाड़ियों ने, जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है. पोंटिंग ने कहा, "अय्यर ने वही किया जो बाकी चुने गए खिलाड़ियों ने किया. फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला, जो निराशाजनक है."