menu-icon
India Daily

IPL 2025 Final: पंजाब के खिलाफ फाइनल मैच से पहले एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली को भेजा खास मैसेज

IPL 2025 Final: पंजाब के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली के करीबी दोस्त एबी डी विलियर्स ने खास मैसेज भेजा है. बता दें कि डी विलियर्स फाइनल मुकाबला देखने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.

Virat Kohli Ab de Villiers
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले RCB के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने अपने पुराने दोस्त और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक भावुक संदेश भेजा है. डी विलियर्स ने कोहली से इस बड़े मौके को खुलकर जीने की सलाह दी है. 

एबी डी विलियर्स, जो RCB के साथ एक दशक से ज्यादा समय तक खेले, ने स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में कोहली को प्रेरित करते हुए कहा, "विराट, मेरे दोस्त, इस फाइनल में जाओ और खुलकर मजा लो. चेहरे पर मुस्कान रखो और हर पल को जी लो. मैं तुम्हें देख रहा होऊंगा. उस IPL ट्रॉफी को घर लाओ." यह संदेश कोहली के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है, जो इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और RCB को पहला खिताब दिलाने के लिए बेताब हैं.

विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली इस सीजन में RCB के लिए रन मशीन बने हुए हैं. उन्होंने 14 मैचों में 614 रन बनाए, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी बल्लेबाजी ने RCB को कई मुकाबलों में मजबूत शुरुआत दी है. इस फाइनल में कोहली के पास न केवल अपनी टीम को खिताब दिलाने का मौका है, बल्कि 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर RCB फैंस को खुशी देने का भी अवसर है. डी विलियर्स का यह संदेश कोहली के लिए और भी खास है, क्योंकि दोनों ने RCB के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं.

फैंस के लिए डी विलियर्स की सलाह

डी विलियर्स ने RCB के फैंस के लिए भी एक खास संदेश दिया. उन्होंने कहा, "फैंस, तैयार हो जाओ! यह फाइनल यादगार होने वाला है. हमारे खिलाड़ी आखिरी गेंद तक अपना सबकुछ देंगे." RCB के फैंस, जो सालों से खिताब का इंतजार कर रहे हैं, इस संदेश से और उत्साहित हैं. यह फाइनल उनके लिए एक भावनात्मक रोलरकोस्टर होने वाला है.

Topics