menu-icon
India Daily

IPL 2025 Final: सिर पर हाथ, आंखें नम...जीत की खुशबू आते ही रो दिए विराट कोहली, कैमरे में कैद हुआ भावुक पल

2008 में IPL की शुरुआत से ही कोहली RCB का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने हर सीजन में लाल और सुनहरे रंग की जर्सी पहनी, लगभग एक दशक तक कप्तानी की, और 2021 में नेतृत्व छोड़ने के बाद भी फ्रेंचाइजी का साथ नहीं छोड़ा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
IPL 2025 Final Virat Kohli got emotional even before RCB's victory on pbks

18 साल के लंबे इंतजार के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार रात चेन्नई में IPL 2025 का खिताब जीत लिया. जैसे ही अंतिम गेंद फेंकी गई, स्टेडियम उत्साह से गूंज उठा. सीमा रेखा के पास खड़े विराट कोहली, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी का बोझ वर्षों तक ढोया, भावुक हो उठे. उनके हाथ सिर पर थे, आंखें नम थीं, और भावनाएं उमड़ रही थीं. कोहली घुटनों पर बैठ गए, आंसुओं के साथ दिनेश कार्तिक और फाफ डु प्लेसिस को गले लगाया. उन्होंने कहा, “यह सब कुछ है. 18 साल का सपना, मेहनत, उम्मीद-आज वह दिन आ गया. मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया.”

RCB के साथ कोहली का अटूट रिश्ता

2008 में IPL की शुरुआत से ही कोहली RCB का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने हर सीजन में लाल और सुनहरे रंग की जर्सी पहनी, लगभग एक दशक तक कप्तानी की, और 2021 में नेतृत्व छोड़ने के बाद भी फ्रेंचाइजी का साथ नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा था, “यह मेरे लिए सिर्फ एक टीम नहीं, मेरा घर है.” इस जीत ने उनके इस रिश्ते को पूर्णता दी. कोहली ने फाइनल में 68 रनों की शानदार पारी खेली, जिसने टीम के प्रतिस्पर्धी स्कोर की नींव रखी. 

टीम की धड़कन
मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा, “यह खिताब उतना ही विराट का है जितना टीम का. वह इस फ्रेंचाइजी की धड़कन हैं.” कप्तानी छोड़ने के बाद भी कोहली का नेतृत्व मैदान पर और बाहर स्पष्ट था. उनकी ऊर्जा और विश्वास ने टीम को कठिन दौर में संभाला. फाइनल में जीत के बाद, कोहली ने प्रशंसकों को सलाम किया और जर्सी पर RCB के लोगो की ओर इशारा किया. 

विरासत की पूर्णता
ट्रॉफी उठाते समय कोहली की आंखें चमक रही थीं. उन्होंने इसे चूमा और ऊंचा उठाया. अंत में उन्होंने कहा, “हम विश्वास करते रहे. और यह विश्वास... हमें घर ले आया.”