18 साल के लंबे इंतजार के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार रात चेन्नई में IPL 2025 का खिताब जीत लिया. जैसे ही अंतिम गेंद फेंकी गई, स्टेडियम उत्साह से गूंज उठा. सीमा रेखा के पास खड़े विराट कोहली, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी का बोझ वर्षों तक ढोया, भावुक हो उठे. उनके हाथ सिर पर थे, आंखें नम थीं, और भावनाएं उमड़ रही थीं. कोहली घुटनों पर बैठ गए, आंसुओं के साथ दिनेश कार्तिक और फाफ डु प्लेसिस को गले लगाया. उन्होंने कहा, “यह सब कुछ है. 18 साल का सपना, मेहनत, उम्मीद-आज वह दिन आ गया. मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया.”
RCB के साथ कोहली का अटूट रिश्ता
EMOTIONAL VIRAT KOHLI 😶
— Anshu Singh (@Anshujourno92) June 3, 2025
Tears of Joy.....
Congratulations RCB - Ee sala cup namde ♥️#RCBvsPBKS #ViratKohli pic.twitter.com/EQyUB7Jf1P
टीम की धड़कन
मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा, “यह खिताब उतना ही विराट का है जितना टीम का. वह इस फ्रेंचाइजी की धड़कन हैं.” कप्तानी छोड़ने के बाद भी कोहली का नेतृत्व मैदान पर और बाहर स्पष्ट था. उनकी ऊर्जा और विश्वास ने टीम को कठिन दौर में संभाला. फाइनल में जीत के बाद, कोहली ने प्रशंसकों को सलाम किया और जर्सी पर RCB के लोगो की ओर इशारा किया.
Tears, heartbreaks, loyalty, and never-ending hope, all of it finally paid off. Virat Kohli has his IPL trophy. RCB are champions. Breathe it in. ❤️🏆 pic.twitter.com/s4ScgFoVgq
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) June 3, 2025
विरासत की पूर्णता
ट्रॉफी उठाते समय कोहली की आंखें चमक रही थीं. उन्होंने इसे चूमा और ऊंचा उठाया. अंत में उन्होंने कहा, “हम विश्वास करते रहे. और यह विश्वास... हमें घर ले आया.”