menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: RCB ने विराट कोहली पर लुटाए इतने करोड़, यहां देखें 2008 से लेकर 2024 तक पूरी लिस्ट

IPL 2024: टीम इंडिया और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल के किंग हैं. उन्होंने इस लीग से पिछले 17 सालों में फीस के तौर पर 188 करोड़ रुपए की कमाई की है. जानिए

auth-image
Bhoopendra Rai
Virat Kohli

IPL 2024: विराट कोहली...यह दिग्गज खिलाड़ी इस दौर के महान बल्लेबाजों में शुमार है. साल 2008 में कोहली ने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. इसी साल वह आईपीएल के पहले सीजन में भी नजर आए थे. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने उन्हें 1.2 करोड़ में नीलामी के दौरान खरीदा था. विराट ने 2008 से लेकर 2024 तक एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंलगोर के लिए खेला है.  कोहली उन प्लेयर्स में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल से करीब 200 करोड़ फीस के तौर पर कमाए हैं. 

विराट ने कमाए करीब 188 करोड़

जब विराट कोहली का 2008 से लेकर 2024 तक का सफर देखते हैं तो पता चलता है कि इस खिलाड़ी पर आरसीबी ने खूब पैसा लुटाया है.  विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 188 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

what is Virat Kohli RCB jersey number.find out here

आईपीएल में साल दर साल विराट कोहली की कमाई

Year Team Salary
2024 Royal Challengers Bangalore ₹ 150,000,001
2023 Royal Challengers Bangalore ₹ 150,000,000
2022 Royal Challengers Bangalore ₹ 150,000,000
2021 Royal Challengers Bangalore ₹ 170,000,000
2020 Royal Challengers Bangalore ₹ 170,000,000
2019 Royal Challengers Bangalore ₹ 170,000,000
2018 Royal Challengers Bangalore ₹ 170,000,000
2017 Royal Challengers Bangalore ₹ 125,000,000
2016 Royal Challengers Bangalore ₹ 125,000,000
2015 Royal Challengers Bangalore ₹ 125,000,000
2014 Royal Challengers Bangalore ₹ 125,000,000
2013 Royal Challengers Bangalore ₹ 82,800,000
2012 Royal Challengers Bangalore ₹ 82,800,000
2011 Royal Challengers Bangalore ₹ 82,800,000
2010 Royal Challengers Bangalore ₹ 1,200,000
2009 Royal Challengers Bangalore ₹ 1,200,000
2008 Royal Challengers Bangalore ₹ 1,200,000
Total   ₹ 1,88,20,00,000

सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन खिताब नहीं जिता पाए

विराट कोहली पहले सीजन से लेकर पिछले 2 सीजन तक आरसीबी के तक कप्तान भी रहे, लेकिन खिताब नहीं जिता पाए. वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. आरसीबी के इस पूर्व कप्तान ने अब तक 223 आईपीएल मुकाबलों में 36.20 के एवरेज से 6624 रन बनाए हैं. विराट के नाम पर आईपीएल में 5 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज हैं.