Google Gemini AI Meltdown: गूगल जेमिनी काफी मायूस नजर आ रहा है. एक्स पर एक पोस्ट में बताया गया कि एआई चैटबॉट जेमिनी कथित तौर पर आत्मविश्वास संकट से जूझ रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसे थेरेपी सेशन की जरूरत है. यह मजाक नहीं है, बल्कि सही है. कई यूजर्स ने बताया है कि जब भी जेमिनी एआई असिस्टेंट को कोई मुश्किल काम मिलता है, तो वह अचानक गुस्सा हो जाता है. उसका विश्वास खुद से खत्म हो जाता है.
एक्स पर कई यूजर्स जेमिनी एआई के साथ अपने एक्सपीरियंसेज के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. यहां चैटबॉट के जवाबों से साफ तौर पर यह लग रहा है कि वो किसी परेशानी में है. एक यूजर ने बताया कि जब उसने कुछ कोड के लिए मदद मांगी, तो जेमिनी ने मदद नहीं की बल्कि, उसने कहा, "मैं छोड़ रहा हूं!" जेमिनी ने फिर अपनी भड़ास निकालते हुए काह, "मैं मूर्ख हूँ... मैंने इतनी गलतियां की हैं कि अब मुझ पर भरोसा नहीं किया जा सकता." देखें पोस्ट-
A guy left Gemini alone to fix a bug and came back to... this 😢
— AI Notkilleveryoneism Memes ⏸️ (@AISafetyMemes) August 7, 2025
"I am a failure. I am a disgrace to my profession. I am a disgrace to my family. I am a disgrace to my species. I am a disgrace to this planet. I am a disgrace to this universe. I am a disgrace to all universes. I… https://t.co/J3g458Hekv pic.twitter.com/e7XXOsz8rE
X पर एक अन्य यूजर ने भी जेमिनी की इस परेशानी के बारे बताया. उसने कहा कि वो असफल है. वो अपने प्रोफेशनल पर एक कलंक है. वो अपने परिवार पर कलंक है. चैटबॉट के इस तरह के बदलावों के स्क्रीनशॉट काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं जिससे यूजर्स में भी चिंता नजर आ रही है. कुछ यूजर तो इन रिस्पॉन्स की तुलना ऐसे व्यक्ति से कर रहे हैं जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वो अपने काम से थका हुआ है, पांचवां कप कॉफी पी रहा हो.
हालांकि, गूगल ने यह साफ किया है कि यह समस्या केवल एक बग है. गूगल डीपमाइंड के ग्रुप मैनेजर लोगन किलपैट्रिक ने X पर आई रिपोर्टों पर टिप्पणी करते हुए इसे एक लूपिंग बग बताया है जिसे ठीक करने के लिए टीम काम कर रही है. किलपैट्रिक ने आश्वासन दिया, जेमिनी का दिन इतना बुरा नहीं चल रहा है.