IPL 2024: आईपीएल के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर राशिद खान ने राजस्थान रॉयल्स से मैच छीन लिया. इस सीजन राजस्थान की यह पहली हार है. इससे पहले वो सभी चारों मैच जीती ती.
हार का दर्द कम नहीं हुआ था कि आरआर के कप्तान संजू सैमसन को एक और बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के चलते संजू सैमसन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया है. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था.