नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. गुरुवार, 6 नवंबर को खेले गए इस मुकाबले में दुबे ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया.
खासकर स्पिनर एडम जैंपा को उन्होंने ऐसा छक्का मारा कि पूरा स्टेडियम हैरान रह गया. ये गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर चली गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच क्वींसलैंड के मैदान पर खेला जा रहा था. टीम इंडिया की पारी के 11वें ओवर में एडम जाम्पा गेंदबाजी कर रहे थे. दुबे उस समय अच्छी लय में थे और बड़े शॉट्स की तलाश में थे. जैंपा ने ओवर की दूसरी गेंद दुबे के हिटिंग जोन में डाल दी. बस फिर क्या, दुबे ने अपनी मजबूत कलाइयों का पूरा जोर लगाया और एक साफ-सुथरा शॉट खेलते हुए गेंद को आसमान में उड़ा दिया.
ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद 106 मीटर दूर जाकर स्टेडियम के बाहर गिरी. गेंद खो गई और अंपायरों को नई गेंद मंगवानी पड़ी. जैंपा जैसे अनुभवी स्पिनर के चेहरे पर हैरानी साफ दिख रही थी. इस शॉट ने न सिर्फ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया बल्कि भारतीय फैंस का जोश भी दोगुना कर दिया.
New ball please! Shivam Dube sent that one way out of the stadium 👀#AUSvIND pic.twitter.com/H5px77NuIa
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 6, 2025
शिवम दुबे ने इस मैच में 18 गेंदों का सामना किया और 22 रन बनाए. उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसे बड़ी पारी में बदल नहीं पाए. नाथन एलिस की एक तेज गेंद पर वे बोल्ड हो गए और पवेलियन लौट गए.
उनका ये छक्का मैच का सबसे यादगार पल बन गया. दुबे की ताकत और टाइमिंग देखकर लगता है कि वे टी20 क्रिकेट में भारत के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं.
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जैंपा.