menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: RCB ने इस दिग्गज को बनाया निदेशक, इंग्लैंड को जिता चुका है 2 विश्व कप

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल आईपीएल 2024 से पहले मो बोबाट (Mo Bobat) को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है.

auth-image
Bhoopendra Rai
IPL 2024: RCB ने इस दिग्गज को बनाया निदेशक, इंग्लैंड को जिता चुका है 2 विश्व कप

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2024 में होने वाले आईपीएल की तैयारियां तेज कर दी हैं. इस क्रम में आरसीबी ने बड़ा फैसला लिया है. 29 सितंबर  को टीम ने अपने  डायरेक्टर के नाम का ऐलान कर दिया है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने अगले सीजन के लिए मो बोबाट (Mo Bobat) को क्रिकेट निदेशक बनाया है. मोबाट पिछले 12 साल से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ काम कर रहे हैं.

मो बोबाट ने इंग्लैंड को साल 2019 का वनडे विश्व कप और 2022 का टी20 विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया. वह साल 2029 से ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में प्रदर्शन निदेशक हैं. खास बात ये है कि इंग्लैंड के आक्रामक दृष्टिकोण को स्थापित करने में भी इस दिग्गज ने अहम भूमिका अदा की.

40 साल के बोबाट अब आरसीबी के लिए वह नए खिलाड़ियों को जोड़ना, उनका प्रदर्शन पर नजर रखना और योजनाओं को अमल में लाने पर काम करेंगे. ये वही शख्स हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम को कोच और बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनने के लिए राजी किया था. बोबाट इससे पहले भी आईपीएल में आरसीबी के लिए काम कर चुके हैं. उन्होंने कंसल्टेंसी बेस पर आरसीबी को अपनी सेवाएं दी थीं.

एंडी फ्लावर के साथ अच्छे संबंध

बोबाट ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में कई सालों तक आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर के साथ काम किया है. इसलिए एंडी फ्लावर के साथ उनके अच्छे संबंध हैं . अब यह जोड़ी आईपीएल 2024 में आरसीबी को पहली ट्रॉफी जिताने में हेल्प करेगी. बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी ने दिग्गज एंडी फ्लवार को अपना हेड कोच बनाया है.

आरसीबी से अलग हो चुके हैं माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगड़

आपको बता दें कि लंबे समय तक आरसीबी के साथ रहने वाले  फ्रेंचाइजी टीम डायरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच संजय बांगड़ अब टीम से अलग हो चुके हैं. अब इन दोनों दिग्गजों की जगह एंडी फ्लावर और मो बोबाट काम करेंगे.

मो बोबाट ने जाहिर की खुशी

आरसीबी से जुड़ने पर मो बोबाट (Mo Bobat) ने खुशी जाहिर की. उन्होंने अपने बयान में कहा 'क्रिकेट निदेशक के रूप में आरसीबी में शामिल होने पर मैं उत्साहित और गौरवान्वित हूं. आरसीबी एक प्रसिद्ध प्रशंसक आधार के साथ दुनिया में सबसे अधिक पहचानी जाने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है. उनकी सेवा करना एक बड़ा सम्मान होगा.'