Shivam Dube: भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी वेस्ट में दो शानदार अपार्टमेंट खरीदे हैं. इनकी कुल कीमत 27.50 करोड़ रुपये है, जो सुनकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं.
शिवम दुबे ने ये दोनों फ्लैट अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में स्थित डीएलएच एनक्लेव नामक रिहायशी प्रोजेक्ट में खरीदे हैं. ये अपार्टमेंट 17वीं और 18वीं मंजिल पर हैं. इनका कुल क्षेत्रफल 9,603 वर्ग फीट है, जिसमें 4,200 वर्ग फीट का कारपेट एरिया और 3,800 वर्ग फीट की बालकनी शामिल है.
रजिस्ट्री दस्तावेजों के अनुसार, इन अपार्टमेंट्स के साथ शिवम को तीन पार्किंग स्पेस भी मिले हैं. यह सौदा डेव लैंड एंड हाउसिंग लिमिटेड के साथ हुआ. इस डील के लिए 20 जून 2025 को रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 1.65 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया गया.
डीएलएच एनक्लेव एक प्रीमियम रिहायशी इमारत है, जो मैंग्रोव और क्रीक के खूबसूरत नजारे पेश करती है. स्थानीय ब्रोकर्स के मुताबिक, इस बिल्डिंग में कई मशहूर हस्तियां रहती हैं, जिनमें कॉमेडियन कपिल शर्मा, सिंगर मीका सिंह और दिवंगत अभिनेता इरफान खान का नाम शामिल है.
शिवम दुबे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हैं. वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. नवंबर 2019 में उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे.
अंधेरी वेस्ट मुंबई का एक ऐसा इलाका है, जो अपनी बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है. यह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, लिंक रोड, एसवी रोड और वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो लाइन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. इस वजह से यह इलाका हाई-प्रोफाइल लोगों की पसंद बनता जा रहा है.