MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में एक ऐसा मजेदार वाकया हुआ, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. एक बल्लेबाज क्लीन बोल्ड होने के बावजूद मैदान छोड़ने को तैयार नहीं हुआ और रिव्यू की मांग कर डाली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट का 14वां मैच सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्नस और एमई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया. इस मुकाबले में यूनिकॉर्नस ने 47 रनों से जीत हासिल की लेकिन न्यूयॉर्क के माइकल ब्रेसवेल ने कुछ ऐसा किया, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस मुकाबले के दौरान न्यूयॉर्क के लिए माइकल ब्रेसवेल बल्लेबजी करने के लिए आए. तो वहीं दूसरी तरफ रोमारियो शेफर्ड गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने ब्रेसवेल को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. ऐसे में जब अंपायर ने अपनी उंगली ऑउट देने के लिए उठाई, तो ब्रेसवेल ने तुरंत रिव्यू की मांग कर डाली. ब्रेसवेल को ये अंदाजा नहीं था कि वे क्लीन बोल्ड हो गए हैं और जैसे ही उन्हें पता चला वे मैदान से बाहर चले गए.
Ever seen a batter (accidentally) try to review after getting bowled?
— 7Cricket (@7Cricket) June 24, 2025
Poor Michael Bracewell got a little confused 😂 pic.twitter.com/NObOrv8UIo
इस वीडियो को 7क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बल्लेबाज क्लीन बोल्ड होने के बावजूद रिव्यू की मांग करता है. फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यूनिकॉर्नस और न्यूयॉर्क के बीच खेले गए इस मुकाबले में फ्रांसिस्को यूनिकॉर्नस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 246 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 43 गेंदों पर 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी और मुकाबले में उन्हें 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा.