menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में ये चार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं हीरो

IND vs AUS ODI Top Players: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच होने जा रहा है. इस मैच में रनों की बारिश की संभावना है. इस मैच में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से सबको चौंका सकते हैं.

auth-image
Antriksh Singh
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में ये चार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं हीरो

India vs Australia ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच होने जा रहा है. ये मैच जहां होने जा रहा है वहां आमतौर पर रन बरसने का रिकॉर्ड रहता है. आज के मैच में दो बड़ी टीमों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.

चार खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

इस मैच में चार ऐसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जो आज की परिस्थितियों में हीरो साबित हो सकते हैं. 

केएल राहुल-  इनमें से एक खुद भारत के कप्तान केएल राहुल हैं जो रोहित की गैर मौजूदगी में कमान संभाल रहे हैं. राहुल ने अपनी चोट और सर्जरी के बाद शानदार वापसी की है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में 43.56 के औसत से रन बना चुके हैं. आज के मैदान पर राहुल दूसरा ही मैच खेलेंगे. वे स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ रन बना सकते हैं.

शुभमन गिल भी आज रन देने वाली पिच पर जमकर खेलना चाहेंगे. वे जबरदस्त लय में हैं और वनडे क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले दो वनडे पारियों में नाबाद 27 और 121 रनों का स्कोर बनाया है. वे आज एक बड़ी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे.

Read More- IND vs AUS 1st ODI: मोहाली में होगी रनों की बारिश! कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज, जानिए कैसी होगी प्लेइंग 11

 मिशेल मार्श- इनके अलावा मिशेल मार्श एक खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 7 वनडे पारियों में 358 रन बनाए हैं. उनका औसत करीब 90 और स्ट्राइक रेट 119 का रहा है. अगर भारत को कंगारूओं की मार से बचना है तो मार्श को निश्चित तौर पर सस्ते में समेटना होगा.

मोहम्मद सिराज एशिया कप 2023 के फाइनल में कोलंबो को श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कब्रगाह बनाकर आ रहे हैं. वे 2022 में वनडे मैचों के पॉवरप्ले के सुपर स्टार हैं जहां उन्होंने 15.87 का औसत निकालते हुए 32 विकेट चटकाए हैं. खास बात ये है कि पॉवरप्ले जैसे ओवरों में भी सिराज का इकोनमी रेट 4.16 का है.