menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज से पहले अश्विन ने अपने एकमात्र 50 ओवर मैच में कैसा परफॉर्म किया

World Cup 2023: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 20 महीने बाद एकदिवसीय में वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में भारत की टीम का हिस्सा हैं. उनको इस सीरीज से पहले एकमात्र 50 ओवर का मुकाबला खेलने के लिए मिला. जानिए उन्होंने कैसा परफॉर्म किया.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज से पहले अश्विन ने अपने एकमात्र 50 ओवर मैच में कैसा परफॉर्म किया

ODI World Cup 2023: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 20 महीने बाद शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारत की ओर से मैदान पर उतरेंगे. यह सीरीज भारत की वनडे वर्ल्ड कप से पहले आखिरी घरेलू सीरीज होगी.

सीरीज से पहले अश्विन ने तमिलनाडु में एक घरेलू मैच खेला, ताकि वह एकदिवसीय क्रिकेट के लिए तैयार हो सकें और 2015 के बाद पहली बार एकदिवसीय विश्व कप में भी खेल सकें.

अश्विन की वापसी

अश्विन आखिरी बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एकदिवसीय मैच खेले थे, जहां उन्होंने दो मैच खेले थे. इसके बाद कभी भी उन्हें एकदिवसीय के लिए नहीं चुना गया और वह टीम से बाहर हो गए. लेकिन पिछले हफ्ते एशिया कप के एक मैच के दौरान अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद, अचानक स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर के लिए जगह खुल गई.

अश्विन ने एकमात्र प्रैक्टिस मैच के दौरान कैसा परफॉर्म किया

अश्विन को ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया था. इस सीरीज में अश्विन और सुंदर के लिए शुरुआती दो मैचों में अच्छी टेस्टिंग होनी है. इस सीरीज से पहले अश्विन एकदिवसीय क्रिकेट के लिए तैयारी के उद्देश्य से तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चल रहे वीएपी ट्रॉफी में अपनी क्लब टीम एमआरसी-ए के लिए 50 ओवर के मैच में खेलते हुए दिखाई दिए.

Read More- World Cup 2023: एक बार फिर मौके पर कैसे हुई रविचंद्रन अश्विन की वापसी, अब वर्ल्ड कप में साबित हो सकते हैं सुंदर से भी बेहतर विकल्प

अश्विन ने दूसरे डिवीजन के इस मैच में 10 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया. इसमें 34 डॉट गेंदें और सिर्फ एक चौका शामिल था. उन्होंने मैच में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 12 रन बनाए.

'अश्विन के लिए प्रैक्टिस कोई मायने नहीं रखती'

इस फॉर्मेट में अश्विन की निष्क्रियता के बावजूद, कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को टीम घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वीकार किया कि वह अनुभवी गेंदबाज के अनुभव पर भरोसा कर रहे हैं और उन्हें सीरीज में आजमाने के लिए काफी उत्सुक हैं.

शर्मा ने कहा, "अश्विन के पास जो अनुभव है, उन्होंने करीब 100 टेस्ट, 115 एकदिवसीय मैच खेले हैं. वह लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. अश्विन जैसे लोगों के लिए खेल के लिए समय कोई चिंता की बात नहीं है. यही कारण है कि वह हमारे लिए एक विकल्प हैं, तो हमें उन्हें अंदर लाने की जरूरत है."