IND vs AUS ODI Series: वर्ल्ड कप से पहले अंतिम तैयारी, जानें सीरीज का शेड्यूल, टाइमिंग, लाइव टीवी, स्ट्रीमिंग, टीमों की जानकारी
India vs Australia ODI Series Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है. यहां टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से पहले होने वाली अंतिम सीरीज के लिए शेड्यूल, टाइमिंग, लाइव मैच की सभी जरूरी जानकारी दी गई है.

हाइलाइट्स
- भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी वर्ल्ड कप से पहले अपना अंतिम मुकाबला
- पहला मुकाबला 22 सितंबर को होने जा रहा है.
IND vs AUS ODI Series 2023: एशिया कप 2023 के सफल आयोजन के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे. ये सीरीज 22 सितंबर से शुरू होने जा रही है जहां दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप से पहले अंतिम तैयारी होंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल में ही साउथ अफ्रीका में 3-2 से सीरीज हारने के बाद भारत आ रही है.
भारत ने शुरुआती दो मैचों के लिए अपनी सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. ये सीरीज दमदार होनी चाहिए. ग्लैन मैक्सवेल भी खेलने के लिए रेडी हैं.
पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में मिशेल मार्श ने साउथ अफ्रीका ने सीरीज में कप्तानी की थी. अब कमिंस की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक को नई धार मिलेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की डिटेल-
IND vs AUS सीरीज 22 सितंबर को खेली जाएगी. पहला मैच मोहाली में होगा. फिर इंदौर और राजकोट में मुकाबले होंगे. ये मैच 24 और 27 सितंबर को होंगे.
पहला मैच- 22 सितंबर- मोहाली
दूसरा मैच- 24 सितंबर- इंदौर
तीसरा मैच- 27 सितंबर- राजकोट
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी
ये सीरीज टीवी पर लाइव स्पोर्ट्स 18 में देखी जा सकती है. खास बात है कि सीरीज जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीम के लिए फ्री में उपलब्ध होगी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज- दोनों टीमों की स्क्वाड कैसी है?
पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया की टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर
ये भी पढ़ें- भारतीय शूटर निश्चल ने Rio World Cup में सिल्वर जीतकर तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड़
अंतिम वनडे के लिए टीम इंडिया की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के अधीन), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिच मार्श, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन