menu-icon
India Daily

IND vs ENG: सिराज ने टेस्ट करियर में दूसरी बार बाएं हाथ के बल्लेबाज को किया आउट, बेथेल दूसरे जानें कौन है पहला नाम?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं. सिराज टेस्ट करियर में केवल दूसरी बार किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू करने में कामयाब रहें.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Eng vs Ind 5th Test
Courtesy: x

Eng vs Ind 5th Test: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं. सिराज टेस्ट करियर में केवल दूसरी बार किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू करने में कामयाब रहें. इस बार निशाने पर थे इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल, जिन्हें सिराज ने अपनी यॉर्कर से पवेलियन का रास्ता दिखाया. इससे पहले सिराज ने 2023 में नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट किया था.

मैच के दौरान सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उनकी एक तेजतर्रार यॉर्कर ने जैकब बेथेल को पूरी तरह से चकमा दे दिया. गेंद अंदर की ओर स्विंग करते हुए सीधे बेथेल के सामने वाले बूट पर जा लगी. बेथेल ने बचाव की कोशिश की, लेकिन गेंद की रफ्तार और दिशा के सामने उनकी कोशिश नाकाम रही. अंपायर ने बिना देर किए आउट का इशारा किया, और सिराज ने अपने प्रशंसकों को उत्साह से भर दिया. सिराज ने इस स्पेल में तीन विकेट चटकाए, जिसने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत किया."

सिराज की यॉर्कर ने ढाया कहर

सिराज के इस शानदार प्रदर्शन में कप्तान शुभमन गिल का भी अहम योगदान रहा. गिल ने लगातार सातवें ओवर तक अपने मुख्य गेंदबाज पर भरोसा बनाए रखा, जिसका फल सिराज ने शानदार प्रदर्शन के साथ चुकाया. दोनों की यह साझेदारी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई. सिराज की गेंदबाजी और गिल की रणनीति ने विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.