menu-icon
India Daily

Eng vs Ind 5th Test: DSP ने इंग्लिश कप्तान को आउट करते ही हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि, जानें कौन सा किया कारनामा?

मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है. शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Eng vs Ind 5th Test
Courtesy: X

Eng vs Ind 5th Test: मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है. शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप को आउट कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया. सिराज ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 115, ODI में 71 और टी20 में 14 विकेट लिए हैं.   

सिराज की गेंदबाजी का जादू उस समय देखने को मिला जब उन्होंने ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट किया. ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई उनकी सटीक लेंथ की गेंद तेजी से अंदर आई और पोप के पैड पर जा लगी. पोप पूरी तरह से असहाय नजर आए, क्योंकि गेंद उनके घुटने के ठीक ऊपर बैक पैड पर लगी. सिराज ने आत्मविश्वास के साथ अपील की, और हॉकआई ने थ्री-रेड के साथ उनके पक्ष में फैसला सुनाया.

भारत की शानदार वापसी

मैनचेस्टर में भारत ने हार की कगार से वापसी करते हुए मैच को ड्रॉ कराया था, जिसने टीम का मनोबल बढ़ाया है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस रोमांचक टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, लेकिन 31 जुलाई से शुरू हुए पांचवें टेस्ट में भारत के पास सीरीज बराबर करने का सुनहरा मौका है. सिराज इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं, हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में वह 30 ओवर में 140 रन देकर महंगे साबित हुए थे.

सिराज का शानदार प्रदर्शन

सिराज ने इस सीरीज में चार मैचों में 15 विकेट लिए हैं, जो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उन्हें तीसरे स्थान पर रखता है. इससे पहले, उन्होंने एजबेस्टन में 6 विकेट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पांच विकेट हॉल का कारनामा किया था.