रायपुर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर 2025 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहला मैच रांची में भारत ने रोमांचक अंदाज में 17 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सभी की नजरें रायपुर के मैदान पर हैं लेकिन मौसम और पिच का मिजाज इस मैच को और भी दिलचस्प बना रहा है.
रायपुर में इस समय ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. दिन में तापमान 26-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि शाम ढलते ही पारा 12-13 डिग्री तक गिर सकता है. मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन अच्छी खबर ये है कि बारिश की कोई खास संभावना नहीं दिख रही.
मौसम ऐप के अनुसार दिन भर बादल 35-40% तक रह सकते हैं पर बारिश का अलर्ट नहीं है. यानी मैच पूरा होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि, ठंड और ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है.
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है. यहां की बाउंड्री स्क्वेयर दिशा में काफी लंबी हैं, जिससे छक्के लगाना आसान नहीं होगा. लेकिन आउटफील्ड बहुत तेज है इसलिए ग्राउंड शॉट्स पर चौके आसानी से निकलेंगे.
इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया है वो भी साल 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड. उस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया था. यानी पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में अच्छी स्विंग और उछाल मिलता है.
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव.
दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्कराम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, रुबिन हरमन, मार्को जानसेन, कोर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी नगिदी, रयान रिकलटन, ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जोर्जी, प्रेनेलन सुब्रयन.