menu-icon
India Daily

IND vs SA: रायपुर में भारत को सीरीज जिताने उतरेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली! एक बार फिर से दिखेगा 'रो-को' शो

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला जाना है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाना चाहेंगे.

mishra
IND vs SA: रायपुर में भारत को सीरीज जिताने उतरेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली! एक बार फिर से दिखेगा 'रो-को' शो
Courtesy: X

रायपुर: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मैच रांची में जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है. 

अब रायपुर में फैंस की निगाहें सिर्फ सीरीज जीत पर नहीं बल्कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले पर भी टिकी हैं. इन दोनों दिग्गजों की वापसी ने टीम को नई ताकत दी है और एक बार फिर 'रो-को' का पुराना जादू देखने को मिल सकता है.

रांची में चला था दोनों का जादू

पहले वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया था. जीत आसान नहीं थी लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 

दोनों ने मिलकर दिखा दिया कि अनुभव और क्लास अभी भी बरकरार है. रोहित ने धैर्य के साथ रन बटोरे तो विराट ने पुरानी आक्रामकता के साथ तेजी से रन बनाए. यही वजह है कि रायपुर में भी फैंस को इनसे बड़ी उम्मीदें हैं.

रायपुर की खास तैयारी खास मौका

रायपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट कम ही होता है, इसलिए शहर पूरी तरह से तैयार है. स्टेडियम को सजाया गया है और टिकट भी तेजी से बिक रहे हैं. लोग जानते हैं कि रोहित और विराट शायद अपने करियर के आखिरी कुछ साल खेल रहे हैं. ऐसे में हर मैच को देखना एक यादगार पल बन जाता है. फैंस के लिए यह सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि दो लीजेंड को लाइव देखने का मौका है.

2027 वर्ल्ड कप का दबाव हर पारी है ऑडिशन

दोनों सीनियर खिलाड़ी अच्छी तरह समझते हैं कि 2027 वर्ल्ड कप में जगह पक्की करने के लिए अभी से लगातार अच्छा करना जरूरी है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में मिली हार ने सबक दिया है कि दो-तीन खराब पारियां करियर पर भारी पड़ सकती हैं. 

ऐसे में रोहित अब पहले की तरह सिर्फ आक्रमण नहीं करते बल्कि पारी को संभालकर बड़ी पारी खेल रहे हैं. पिछले तीन मैचों में उनके तीन अर्धशतक इसका सबूत हैं. विराट कोहली भी नई ऊर्जा के साथ खेलते दिख रहे हैं. 

सीरीज पर कब्जे का सुनहरा मौका

1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के लिए रायपुर का मैच सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका है. अगर रोहित और विराट एक बार फिर बल्ले से कमाल कर गए तो दक्षिण अफ्रीका के लिए वापसी मुश्किल हो जाएगी. फैंस भी यही चाहते हैं कि एक बार फिर “रो-को शो” पूरे रंग में नजर आए और भारत लगातार दूसरी जीत दर्ज करे.

Topics