menu-icon
India Daily
share--v1

NZ vs PAK T20I Series: 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान, इन 4 दिग्गजों की हुई वापसी, देखें

NZ vs PAK T20I Series: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (NZ vs PAK) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Bhoopendra Rai
NZ vs PAK T20I Series

हाइलाइट्स

  • इस सीरीज में केन विलियमसन, मैट हेनरी, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है.
  • अनकैप्ड खिलाड़ी जोश क्लार्कसन को विलियमसन के कवर के तौर पर बुलाया गया है.

NZ vs PAK T20I Series: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 12 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होनी है. इसके लिए कीवी टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन ने बतौर कप्तान वापसी की है. हालांकि वह तीसरे टी20 में उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनके अलावा सलामी बैटर डेवोन कॉन्वे ने भी टीम में वापसी की है. 

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

  1. केन विलियमसन
  2. मैट हेनरी
  3. डेवोन कॉन्वे
  4. लॉकी फर्ग्यूसन

जोश क्लार्कसन को पहली बार मौका

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी जोश क्लार्कसन को विलियमसन के कवर के तौर पर बुलाया गया है. वह तीसरे मैच में डेब्यू भी कर सकते हैं. तीसरे मुकाबले में केन विलियमसन की जगह मिचेल सैंटनर कप्तानी करेंगे. 

लोकी फर्ग्युसन की वापसी

चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. वह लंबे समय से चोटिल चल रहे थे. वो तीसरे मैच से टीम के साथ जुड़ जाएंगे. पहले दो मुकाबलों के लिए युवा तेज गेंदबाज बेन सियर्स को टीम में शामिल किया गया है. 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20, 12 जनवरी को इडेन पार्क में खेला जाना है.
दीसरा टी20, 14 जनवरी को सेडन पार्क में खेला जाना है.
तीसरा टी20, 17 जनवरी को को यूनिवर्सिटी ओवल में होगा.
चौथा टी20, 19 जनवरी को हेगले ओवल में खेला जाएगा.
पांचवा टी20, 21 जनवरी को हेगले ओवल में खेला जाएगा.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए कीवी टीम इस तरह है

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमेन, जोश क्लार्सन (सिर्फ तीसरे टी20 के लिए), डीवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स (पहले और दूसरे मैच के लिए), टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.