menu-icon
India Daily
share--v1

'बृजभूषण के गुंडे सक्रिय, मेरी मां को फोन कर दे रहे धमकी', साक्षी मलिक ने किया बड़ा खुलासा

Sakshi Malik: भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

auth-image
Bhoopendra Rai
Brij Bhushan Singh

हाइलाइट्स

  • 'पिछले दो दिनों से बृजभूषण के आदमी फिर से एक्टिव हो गए हैं.'
  • मैं कभी भी जूनियर खिलाड़ियों को नुकसान नहीं चाहती- साक्षी मलिक

Sakshi Malik: पिछले एक साल से भारतीय कुश्ती संघ चर्चा में बना हुआ है. हाल में संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह के खिलाफ विरोध करते हुए रेसलर साक्षी मलिक ने संन्यास का ऐलान किया था. अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. 3 जनवरी को साक्षी मलिक ने दिल्ली स्थित रेलवे कॉलोनी पहाड़गंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

साक्षी मलिक ने बताया 'पिछले दो दिनों से बृजभूषण के आदमी फिर से एक्टिव हो गए हैं, इसी बीच उनकी मां सुदेश के पास एक कॉल आई जिसमें धमकी दी गई है. हमारी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है, क्योंकि जब से हमने बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई शुरू की है, वह कोई न कोई प्रोपेगैंडा चला रहा है. वह कभी हरियाणा-यूपी का रूप दे रहा है, कभी जातिवाद का रूप दे रहा है और अब परिवार पर अटैक किया जा रहा है.

साक्षी मलिक ने आगे कहा मैंने 21 दिसंबर को संन्यास लिया है, जिसके बाद सरकार ने नई फेडरेशन को निलंबन किया है उसका मैं स्वागत करती हूं. लेकिन जैसे ही चुनाव हुए बृजभूषण ने जो बेहूदगी की है वह पूरे देश ने देखा है. 2 घंटे के भीतर उसने अपने ही गृह क्षेत्र में नेशनल चैंपियनशिप रख दी. बृजभूषण ताकतवर है, लेकिन इतना ताकतवर है इसका हमें पता नहीं था. 

जूनियर बच्चे देश के लिए मेडल लाएं

साक्षी मलिक ने आरोप लगाया है कि अब वृजभूषण पिछले कुछ दिनों से आरोप लग रहा है कि हमने जूनियर बच्चों का हक खत्म कर दिया है, जबकि मैंने संन्यास ले लिया है. अब मैं यह चाहती हूं कि जो जूनियर बच्चे हैं वह मेरा सपना पूरा करें. मैंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मैं चाहती हूं कि पेरिस ओलिंपिक में 62 किलोग्राम वर्ग में जो भी महिला खिलाड़ी हो वह गोल्ड या सिल्वर जीते.

मैं कभी भी जूनियर खिलाड़ियों को नुकसान नहीं चाहती

साक्षी मलिक ने मांग करते हुए कहा एडहॉक कमेटी ने नेशनल चैंपियनशिप की घोषणा की है, मैं चाहती हूं कि वह अंडर 15-17 और 20 की भी जल्द घोषणा करें, मैं नहीं चाहती कि हमारी वजह किसी भी जूनियर खिलाड़ी का नुकसान हो. मैं नहीं चाहती कि किसी जूनियर को हमारे लिए कष्ट सहना पड़े.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, भारतीय कुश्ती में पिछले एक साल से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. सीनियर पहलवानों के प्रदर्शन के बाद कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को कुर्सी गंवानी पड़ी. इसके बाद जब चुनाव हुए तो पहलवानों ने नए अध्यक्ष संजय सिंह का भी विरोध किया, इस दौरान साक्षी मलिक ने संन्यास का एलान कर दिया, जबकि बजंरग पूनिया-विनेश फोगाट ने अपने पुरस्कार वापस कर दिए, लिहाजा स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ने फिर से कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है.

सीनियर पहलवानों के खिलाफ प्रदर्शन तेज

इधर जूनियर पहलवानों ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर सीनियर पहलवानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को सैकड़ों की संख्या में यूनियर पहलवान जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए. उनकी मांग है कि खेल मंत्रालय द्वारा खेल को चलाने के लिए नियुक्त किए गए तदर्थ पैनल को भंग करके निलंबित भारतीय कुश्ती संघ को बहाल किया जाए.