menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs SA, 2nd Test: पहले दिन ही गिरे 23 विकेट, साउथ अफ्रीका की टीम 36 रन पीछे

SA vs IND 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जहां साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रनों पर ही पर ही ढेर हो गई. वहीं भारतीय टीम भी 153 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई.

auth-image
Bhoopendra Rai
SA vs IND 2nd Test

हाइलाइट्स

  • टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट
  • पहला टेस्ट 32 रन और पारी से हारी थी भारतीय टीम

SA vs IND 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केप टाउन में खेला जा रहा है. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 55 रन पर ही ढेर हो गई. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मेजबान टीम के 6 विकेट लेकर कमर तोड़ दी. इसके बाद भारतीय टीम केप टाउन के मैदान पर खेलने उतरी और 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

पहली पारी में भारतीय टीम को 98 रनों की बढ़त मिली. पहले ही दिन दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम 62 रनों पर अपना 3 विकेट गवां दी. मतलब पूरे दिन में दोनों टीमों ने 23 विकेट गवांए. साउथ अफ्रीका की टीम अभी भी पहली से पारी के आधार पर भारत से 36 रन पीछे है. मैदान पर एडन मार्क्रम (36) और डेविड बेडिंघम (7) रन खेल रहे हैं. 

अपना फेयरवेल टेस्ट खेल रहे एडन मार्क्रम इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज करे इसे यादगार बनाने की कोशिश में करेंगे, वहीं पहला सीरीज का मैच गंवा चुके रोहित शर्मा केप टाउन में मैच जीतकर सीरीज बराबरी करने के इरादे से खेल रहे हैं. 

टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक विकेट

25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
22 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
22 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
21 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 1896
टेस्ट में एक ही दिन में सर्वाधिक विकेट
27 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888 (दिन 2)
25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902 (पहला दिन)
24 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1896 (दिन 2)
24 - IND vs AFG, बेंगलुरु, 2018 (दिन 2)
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2011 (दिन 2)
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024 (पहला दिन)

पहला टेस्ट पारी और 32 रनों से हारी थी टीम इंडिया

सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया था, जो 3 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया था. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे. भारत को पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, जिन्होंने 185 रनों की बढ़िया पारी खेली थी. कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर दोनों ने मिलकर दोनों पारियों में 7-7 शिकार किए थे.

कौन हुआ बाहर, किसे मिली जगह

शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार की एंट्री हुई है, जबकि आर अश्विन की जगह जडेजा को मौका मिला है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी