नागपुर: भारत बनाम न्यूजीलैंजड वनडे सीरीज के बाद अब दोनो टीमों को आपस में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला है. दोनो टीमों के बीच इस सीरीज का आगाज कल यानी कि 21 जनवरी से होने वाला है. सूर्यकुमार यादव इस मैच की कप्तानी करते नजर आएंगे.
सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में कीवियों से वनडे सीरीज का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. टी20 विश्व कप से पहले ये सीरीज दोनो देशों के लिए काफी अहम होने वाली है. फैंस इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं. तो आईए जानते हैं कब, कहां और कितने बजे खेले जाएंगे ये मुकाबले. साथ ही इसका लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगा.
कल से भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बुधवार, 21 जनवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 6:30 बजे होगा.
अब सवाल यह है कि फैंस ये मुकाबला कहां देख पाएंगे. किस प्लेटफॉर्म पर फैंस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. तो बता दें फैंस मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है. इसके साथ ही मैच का लाइव अपडेट Indiadaily.com पर भी उपलब्ध होंगे.
पहला T20I मैच - IND vs NZ - नागपुर
दूसरा T20I मैच - IND vs NZ - रायपुर
तीसरा T20I मैच - IND vs NZ - गुवाहाटी
चौथा T20I मैच - IND vs NZ - विशाखापत्तनम
पांचवां T20I मैच - IND vs NZ - तिरुवनंतपुरम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा.
मिशेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, इश सोढ़ी, जैक फाउल्क्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क.