menu-icon
India Daily

IND vs NZ: क्या बारिश में धुलेगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच किसको देगी धोखा!

सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. तो आईए जानते हैं कल के मैच में कैसा होगा मौसम का मिजाज. क्या मैच में बारिश खलल डालेगी?

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
IND vs NZ: क्या बारिश में धुलेगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच किसको देगी धोखा!
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचो की सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें भारतीय टीाम ने कीवी टीम को 48 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम कल के मुकाबले को भी अपने कब्जे में लेना चाहेगी. लेकिन उससे पहले आईए जानते हैं कल के मैच में कैसा होगा मौसम का मिजाज. क्या मैच में बारिश खलल डालेगी?

जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

कल भारत और न्यूजीलैंज के बीच दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाना है. लेकिन मैच से पहले फैंस की नजर मौसम के मिजाज पर रहेगी. फैंस को डर है कि कहीं बारिश मैच में खलल न डाले लेकिन मौसम विभाग के अनुसार ऐसा कुछ भी नहीं है. 

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कल दिन भर आसमान साफ ​​रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि बारिश खेल में खलल नहीं डालेगी.  रायपुर में 40 ओवर के पूरे मैच के लिए मौसम बिल्कुल अनुकूल रहने की उम्मीद है. मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होने वाला है, 

खेल शुरू होने के समय तापमान लगभग 22°C रहने की उम्मीद है, जो धीरे-धीरे शाम होते-होते गिरकर 15°C तक पहुंच जाएगा. मैच के दौरान वहां की ह्यूमिडिटी मध्यम रहेगी. 

रायपुर पिच रिपोर्ट 

अब अगर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां की पिच पारंपरिक रूप से सपाट और उच्च स्कोर वाले मैचों के लिए अनुकूल मानी जाती है. पिच पर अच्छी उछाल और गेंद का अच्छा बहाव मिलता है, जिससे बल्लेबाज आत्मविश्वासी शॉट खेल सकते हैं. पावर प्ले में फैंस को रनों की बारिश तक देखने को मिल सकती है. 

हालांकि नई गेंद सीमर्स को थोड़ी मदद दे सकती है, लेकिन गेंदबाजों के लिए मुख्य चुनौती ओस होगी. ड्यू फैक्टर मैच में अहम रोल अदा कर सकता है. पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकते हैं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी