कोलकाता: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह से सचेत है. बांग्लादेश द्वारा भारत में टूर्नामेंट की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए गए हैं, जिसके बाद अब आईसीसी ने इस पर कड़ा रूख अपनाया है. इसी कड़ी में ICC के सदस्य गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम का दौरा करेंगे.
इस दौरे का उद्देश्य सुरक्षा, सेफ्टी और लॉजिस्टिक इंतजामों की समीक्षा करना है. बता दें ये समीझा ऐसे समय में हो रही है जब आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के वेन्यू बदलाव की अपील को ठुकरा दिया था.
आपकी जानकारी के लिए ICC ईडन गार्डन की समीक्षा इस कारण भी कर रहा है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश टीम को ईडन गार्डन्स में अपने तीन ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलने है. बता दें बांग्लादेश इस टूर्नामेंट अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी से करेगा. टीम को अपने शुरुआत 3 मैच ईडन गार्डन्स में ही खेलना है.
अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है तो टीम को कोलकाता के ई़डन गार्डन में तीन ग्रुप स्टेज के मैच खेलने हैं. टीम को अपना पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है, वहीं दूसरा मैच दूसरा मैच 9 फरवरी को इटली के खिलाफ खेला जाएगा. इसके अलावा 14 फरवरी को इंग्लैंड में अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी. ऐसे में आईसीसी का ईडन गार्डन में दौरा करना काफी अहम माना जा रहा है.
बांग्लादेश के भारत आने, न आने की अटकनों के बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा इंतजामों को सुनिश्चित करना शुरु कर दिया है. कुछ मीडियो रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार गुरुवार को CAB कोलकाता पुलिस के साथ समीक्षा बैठक करेगी. इसमें टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ दर्शकों और मीडिया की सुरक्षा पर विस्तार से बात होगी ताकि आगे किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरा न हो.