नागपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला गया, जिसमें रनों की बरसात हुई. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया. भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.
भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की. अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में 84 रन बनाए, जबकि रिंकू सिंह ने नाबाद 44 रन की अहम पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और न्यूजीलैंड गेंदबाजी को पटरी से उतार दिया.
Glenn Phillips brings up his 11th T20I half-century here in Nagpur 👊#INDvNZ | 📸 BCCI pic.twitter.com/u5OmVtUahw
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 21, 2026
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की ओर से ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. फिलिप्स ने 40 गेंदों में 78 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट करीब 195 रहा. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए.
ग्लेन फिलिप्स की पारी की सबसे खास बात उनके लंबे छक्के रहे. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ दो ऐसे छक्के लगाए, जिनकी दूरी 100 मीटर से ज्यादा थी. उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर में शिवम दुबे को निशाना बनाया और उनकी गेंद पर 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा. इसके बाद अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद पर उन्होंने 107 मीटर का और भी बड़ा छक्का मार दिया.
महज तीन गेंदों के भीतर दो 100 मीटर से ज्यादा के छक्के लगाकर फिलिप्स ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. उनकी इस पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए. यह साफ दिखा कि फिलिप्स बेहतरीन फॉर्म में हैं. इससे पहले भी उन्होंने भारत के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया था. हालांकि, फिलिप्स की तूफानी पारी के बावजूद न्यूजीलैंड पर भारत के बड़े स्कोर का दबाव बना रहा. यह मुकाबला दर्शकों के लिए पूरी तरह मनोरंजक रहा, जिसमें दोनों टीमों की ओर से जोरदार बल्लेबाजी देखने को मिली.
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी.