IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होना है. इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इस मुकाबले के लिए स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है. जैक लीच की जगह युवा स्पिनर शोएब बासिर को मौका मिला है. यह उनका डेब्यू टेस्ट होगा.
जेम्स एंडरसन को मार्क वुड की जगह प्लेइंग 11 में लाया गया है. वहीं चोटिल जैक लीच की जगह शोएब बशीर को डेब्यू कराया गया है. जिमी एंडरसन एक तरफ जहां अपना अनुभव दिखाएंगे तो वहीं लेग स्पिनर शोएब बशीर अपनी फिरकी का जलवा दिखाने के लिए तैयार होंगे. पहले से ही माना जा रहा था कि जैक लीच अगर बाहर होते हैं तो शोएब डेब्यू कर सकते हैं.
In come the veteran and another debutant 🏴 #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 1, 2024
James Anderson, Shoaib Bashir ✔️
Mark Wood, Jack Leach ✖️ pic.twitter.com/cT4pAXMvxg
1. जैक क्रॉली
2. बेन डकेट
3. ओली पोप
4. जो रूट
5. जॉनी बेयरस्टो
6. बेन स्टोक्स (कप्तान)
7. बेन फोक्स
8. रेहान अहमद
9. टॉम हार्टले
10. शोएब बासिर
11. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. पहला टेस्ट उसने 28 रनों से अपने नाम किया था. हैदराबाद में इंग्लिश स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजी आलआउट हो गई थी. अब दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में होगी.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!