menu-icon
India Daily

IND vs ENG: टेस्ट के दूसरे दिन क्यों 'लाल' हुआ लॉर्ड्स का मैदान? रेड कैप में नजर आएं दोनों टीम के खिलाड़ी

'रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन' की स्थापना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दिवंगत पत्नी रूथ की स्मृति में की थी. यह अभियान क्रिकेट कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है,

auth-image
Edited By: Garima Singh
IND vs ENG
Courtesy: x

IND vs ENG 3rd Test: लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन का वार्षिक #RedForRuth अभियान अपने सातवें संस्करण लौट रहा है. यह विशेष दिन इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आयोजित हुआ, जहां क्रिकेट प्रेमी और समुदाय लाल रंग में रंगकर एक नेक मिशन का समर्थन कर रहे हैं. इस अभियान में खिलाड़ी, कर्मचारी, प्रसारणकर्ता और हजारों दर्शकों ने लाल रंग के कपड़े पहनकर रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन के उद्देश्य का समर्थन किया. 

'रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन' की स्थापना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दिवंगत पत्नी रूथ की स्मृति में की थी. यह अभियान क्रिकेट कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, जो लॉर्ड्स को लाल रंग के समंदर में बदल देता है. इस पहल का उद्देश्य असाध्य बीमारियों से जूझ रहे परिवारों को भावनात्मक और व्यावहारिक सहायता प्रदान करना है. “यह अभियान न केवल रूथ की स्मृति को जीवित रखता है, बल्कि उन परिवारों के लिए एकजुटता का प्रतीक भी है जो जीवन की सबसे कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं,”.

लाल रंग में एकजुटता का प्रदर्शन

दूसरे दिन लॉर्ड्स पहुंचने वाले दर्शकों से अनुरोध है कि वे लाल रंग के कपड़े पहनें और पहली गेंद से पहले आयोजित होने वाले विशेष उद्घाटन समारोह में शामिल हों. मैदान पर स्वयंसेवक #RedForRuth बकेट हैट और रूथ रोज़ वितरित करेंगे, जो दान के बदले उपलब्ध होंगे. यह आयोजन क्रिकेट समुदाय को एकजुट करने और एक सशक्त संदेश देने का अवसर प्रदान करता है. दर्शकों को समय पर पहुंचकर इस भावनात्मक क्षण का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

फाउंडेशन का प्रभाव: हजारों परिवारों की मदद

पिछले छह वर्षों में, रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन ने प्रशंसकों और समर्थकों की उदारता के बल पर 3,500 से अधिक परिवारों को शोक और दुख से निपटने में सहायता प्रदान की है. इसके अलावा, 1,000 से अधिक कैंसर देखभाल पेशेवरों को शोक से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. “हमारा लक्ष्य उन परिवारों को सहारा देना है जो जीवन के सबसे कठिन पलों से गुजर रहे हैं,” फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कहा. इस अभियान से प्राप्त होने वाली सारी आय फाउंडेशन के इस महत्वपूर्ण कार्य को और आगे बढ़ाएगी.