menu-icon
India Daily

अभिषेक शर्मा बनेंगे रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर! शुभमन गिल वनडे टीम से होंगे बाहर

Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है लेकिन इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है. वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल को इस दौरे से बाहर किया जा सकता है.

Rohit Sharma Shubman Gill
Courtesy: X

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के अहम दौरे पर रवाना होने वाली है, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. यह दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा. टीम का ऐलान 4 अक्टूबर को होने की उम्मीद है. इस बीच, खबर है कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. 

शुभमन गिल इस समय भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं और तीनों फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाते हैं. हाल ही में उन्होंने एशिया कप 2025 में सभी मैच खेले और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेंगे. इतने व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए चयनकर्ता उनके वर्कलोड को कम करना चाहते हैं. 

शुभमन गिल को मिल सकता है आराम

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के दौरान तीन मैच छह दिन के अंदर खेले जाएंगे, जिसमें आखिरी दो वनडे के बीच सिर्फ एक दिन का गैप होगा. अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट पांचवें दिन तक चला, तो गिल का वर्कलोड और बढ़ सकता है. इसलिए चयनकर्ता उन्हें वनडे सीरीज से बाहर रखकर जोखिम लेने से बचना चाहते हैं.

रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग?

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी किसी नए चेहरे को मिल सकती है. यशस्वी जायसवाल इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. हालांकि, उनकी टक्कर में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी हैं, जो टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिषेक को अभी वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो लिस्ट-ए मैचों में खेलने का मौका दिया गया था ताकि उनकी तैयारियों को परखा जा सके. 

अभिषेक शर्मा भी हैं मजबूत दावेदार

अभिषेक शर्मा की खासियत उनकी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी है. हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में भारतीय टीम ऑलराउंडरों पर ज्यादा ध्यान दे रही है. अभिषेक की गेंदबाजी उन्हें यशस्वी जायसवाल पर बढ़त दिला सकती है. अगर चयनकर्ता ऑलराउंडर को प्राथमिकता देते हैं, तो अभिषेक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.