IND vs WI Live Score Update 1st Test Day 3: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल कर ली है. इस मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उसके बाद वे 162 रनों पर ऑलआउट गए थे. भारत ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाए थे और 286 रनों की बढ़त हासिल की थी. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 146 रन ही बना सकी और इसी के साथ उन्हें मुकाबले में पारी और 140 रनों से हार मिली.
01:49:19 PM
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जीत हासिल की. टीम इंडिया ने विंडीज टीम को पारी और 140 रनों से हराया है.
01:31:16 PM
वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में 9वां झटका लगा है और रविंद्र जडेजा ने जोहान लेने को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. लेने 14 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
01:11:59 PM
वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं लेकिन वे बड़ी हार की तरफ बढ़ रहे हैं और उन्होंने 8 विकेट गंवा दिए हैं.
01:05:36 PM
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह से बिखर चुकी है. उन्होंने 100 रनों के भीतर अपना 8वां विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद सिराज ने जोमेल वॉरिकन को जोर के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
01:03:22 PM
वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में सातवां झटका लगा है और मोहम्मद सिराज ने जस्टिन ग्रीव्स को 25 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 3 विकेट की जरूरत है.
12:55:06 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में छठी सफलता मिल चुकी है. एलिक एथनाजे और जस्टिन ग्रीव्स ने 48 रनों की साझेदारी और पिच पर थोड़ी देर तक टिकने की हिम्मद दिखाई. हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर ने एथनाजे को ऑउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया है और वेस्टइंडीज ने छठा विकेट गंवा दिया है. एथनाजे 38 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
12:14:42 PM
अहमदाबाद में लंच ब्रेक के बाद खेल शुरु हो चुका है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहेगी और उन्हें इसके लिए 5 विकेट की दरकार है.
11:34:36 AM
अहमदाबाद में लंच ब्रेक हो चुका है और वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है. उन्होंने इस समय तक 66 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए हैं.
11:17:29 AM
वेस्टइंडीज के इस मुकाबले में 50 रन पूरे हो गए हैं लेकिन उनकी टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है क्योंकि विंडीज ने 5 विकेट गंवा दिए हैं.
11:11:04 AM
वेस्टइंडीज को इस मुकाबले की दूसरी पारी में पांचवां झटका लग चुका है और वे एक बड़ी हार की तरफ बढ़ रहे हैं. रविंद्र जडेजा ने शाई होप को 1 रन के स्कोर पर ऑउट कर टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई है. विंडीज टीम ने 21 ओवरों तक 46 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं और उनकी आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी है.
10:56:44 AM
मुकाबले के तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में चौथा विकेट गंवा दिया है. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने विंडीज के कप्तान रोस्टन चेज को 1 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
10:50:15 AM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में तीसरी सफलता मिल चुकी है. रविंद्र जडेजा ने ब्रैंडन किंग को 5 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
10:19:17 AM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में दूसरी सफलता मिल चुकी है. रविंद्र जडेजा ने जॉन कैंपबेल को 14 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
10:05:40 AM
टीम इंडिया को दूसरी पारी में पहली सफलता मिली है और नीतिश कुमार रेड्डी ने कमाल का कैच पकड़कर यह विकेट दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसी के साथ टेगनरेन चंद्रपॉल 8 रन बनाकर ऑउट हुए.
09:38:25 AM
वेस्टइंडीज के दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और उनके लिए जॉन कैंपबेल और टैगनरेन चंद्रपॉल क्रीज पर उतर चुके हैं.
09:35:28 AM
भारत ने इस मुकाबले में तीसरे दिन के खेल की शुरुआत होते ही अपनी पारी घोषित कर दी. ऐसे में वेस्टइंडीज के सामने अब 287 रनों का लक्ष्य है. अगर वे इससे अधिक रन बनाते हैं, तो टीम इंडिया को दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ेगा.
08:53:22 AM
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन होने वाला है. टीम इंडिया आज ही इस मुकाबले को समाप्त करने की कोशिश करेगी.