Rohit Sharma ODI Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नजदीक है और इस दौरे के लिए टीम चयन को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. बीसीसीआई की ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी शनिवार को वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर सकती है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि भारत की कप्तानी कौन करेगा - रोहित शर्मा या श्रेयस अय्यर? बीसीसीआई ने इस बारे में बड़ा अपडेट दिया है.
रोहित शर्मा लंबे समय से भारतीय वनडे टीम के कप्तान रहे हैं. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में शानदार पारी खेलकर अपनी काबिलियत साबित की थी. हालांकि, 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई भविष्य की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार को होने वाली चयन समिति की बैठक में रोहित की कप्तानी पर चर्चा होगी.
पिछले कुछ समय से भारतीय वनडे टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को देने पर बात चल रही है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अय्यर को बीसीसीआई अगले वनडे कप्तान के रूप में देख रहा है. हालांकि, अब कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा कि रोहित शर्मा ही 2027 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही इस दौरे के लिए पूरी तरह फिट हैं. रोहित ने सात महीने के ब्रेक के बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वहीं विराट कोहली ने लंदन में फिटनेस टेस्ट पास किया और वह भी वापसी के लिए तैयार हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था. दोनों दिग्गजों की वापसी से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी आराम देने पर विचार किया जा रहा है. वे इंग्लैंड दौरे से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम दिया जा सकता है.