menu-icon
India Daily

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तेंदुलकर-कोहली की लिस्ट में हुए शामिल

IND vs AUS, Rohit Sharma 500th Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. रोहित ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के खास क्लब में जगह बना ली है.

Rohit Sharma
Courtesy: @BCCI

IND vs AUS, Rohit Sharma 500th Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहली बार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. ऐसे में इस मैच रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है और वे खास कारनामा करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं.

इसके अलावा रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की खास लिस्ट में जगह बना ली है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है और इसी के साथ रोहित ने इतिहास रच दिया है.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित के इस प्लेइंग 11 में शामिल होते ही उन्होंने खास लिस्ट में जगह बना ली है. रोहित इस मुकाबले में अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं और इसी के साथ हिटमैन ने इतिहास रच दिया है. रोहित दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मुकाबले खेले हैं. तो वहीं भारत के लिए उन्होंने तेंदुलकर और विराट कोहली के क्लब में जगह बना ली है.

टीम इंडिया के लिए रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी 500 से अधिक मुकाबले खेल चुके हैं. रोहित भारत के लिए 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 499 मैच खेले थे, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान ने 42.18 की औसत के साथ 19700 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 108 अर्धशतक लगाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस सीरीज से पैट कमिंस चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं और उनकी जगह मिचेल मार्श टीम की कप्तानी कर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए नितीश कुमार रेड्डी वनडे में अपना डेब्यू कर रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट रेनशॉ और मिचेल ओवेन अपना पर्दापण कर रहे हैं.

पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड.