India vs Australia 1st ODI Live Score Update: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया है. कंगारू टीमने DLS नियम के मुताबिक 131 रनों के लक्ष्य को 21.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाए. इससे पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए. भारत की तरफ से केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. बारिश की वजह से मैच 26 ओवर का कर दिया गया है. बता दें कि टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिचेल मार्श कर रहे हैं. भारत के लिए स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.
04:42:33 PM
ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीता पहला वनडे जीत लिया. बारिश से प्रभावित मैच में उसने 131 रन के लक्ष्य को 21.1 ओवर में हासिल कर लिया.
04:16:45 PM
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है. फिलिप को सुंदर ने 37 रन पर आउट किया.
04:04:39 PM
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75/2 है. भारत की हालत इस समय खराब है.
03:49:56 PM
स्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार हो गया है. 10 ओवर में टीम का स्कोर 55/2 है. मिचेल मार्श 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
03:43:45 PM
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट को 8 रन पर आउट किया.
03:25:33 PM
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. मार्श 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
03:09:20 PM
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है. अर्शदीप सिंह ने 8 रन पर हेड को आउट किया.
03:06:53 PM
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है. ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी मैदान पर है.
03:15:15 PM
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य दिया है. 26 वें ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी ने छक्का जड़ा. भारत ने 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए थे. DLS के अनुसार संशोधित लक्ष्य मिली है.
02:41:12 PM
भारत ने इस मुकाबले में 8वां विकेट गंवा दिया है और मिचेल ओवेन ने हर्षित राणा को 1 रन के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
02:38:53 PM
भारत को इस मुकाबले में 7वां झटका लगा है और मिचेल ओवेन ने केएल राहुल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. राहुल 31 गेंदों पर 38 रन बनाकर ऑउट हुए.
02:33:53 PM
इस मुकाबले में टीम इंडिया को छठा लगा है और मैथ्यू कुहनेमान ने वॉसिंगटन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. सुंदर 10 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
02:21:14 PM
भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है. राहुल क्रीज पर जमे हुए हैं.
02:05:36 PM
भारत की बल्लेबाजी फिर से शुरू हो गई है, अब मैच 26 ओवर का हो गया है.
01:52:36 PM
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा वनडे मैच अब दो बजे शुरू होगा. बारिश की वजह से नुकसान को देखते हुए इसे 26 ओवर का कर दिया गया है.
01:10:03 PM
बारिश की वजह से एक बार फिर से मैच रुक गया है. 16.4 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 52 रन है.
01:05:08 PM
टीम इंडिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. केएल राहुल और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
12:58:31 PM
पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बारिश ने तीन बार खलल डाला है और अब एक बार फिर से मुकाबला शुरु हो गया है. हालांकि, ओवरों की कटौती हुई है और अब मैच 32 ओवर का होने वाला है.
12:34:39 PM
पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में एक बार फिर से बारिश ने खलल डाला और यह मुकाबला तीसरी बार रुका है.
12:28:16 PM
भारत ने इस मुकाबले में चौथा विकेट गंवा दिया है और श्रेयस अय्यर को जोश हेजलवुड ने 11 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
12:21:43 PM
टीम इंडिया की बल्लेबाजी बारिश के बाद एक बार फिर से शुरु हो गई है. हालांकि, 15 ओवरों की कटौती हुई है और यह मुकाबला 35 ओवर का होने वाला है.
12:10:12 PM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में 12:20 पर शुरु होने वाला है. हालांकि, यह मुकाबला 35-35 ओवर का होने वाला है.
11:42:35 AM
पर्थ में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है और इस वजह से मुकाबले में देरी हो रही है. ऑप्टस स्टेडियम के बाहर काले बादलों का जमावड़ा है और ऐसे में फिलहाल मुकाबला शुरु होने की संभावना बहुत ही कम दिखाई दे रही है.
10:12:34 AM
पर्थ में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है और दूसरी बार मुकाबले को बारिश की वजह से रोकना पड़ा है.
10:03:39 AM
बारिश के बाद एक बार फिर से खेल शुरु हो गया है और मुकाबले को 49 ओवरों का कर दिया गया है.
09:54:07 AM
पर्थ में बारिश की संभावनाएं पहले से ही जताई जा रही थी और ऐसे में बारिश शुरु हो गई है और इस वजह से मुकाबला रुक गया है.
09:41:34 AM
भारत को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और नाथन एलिस ने कप्तान शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाया है. गिल 18 गेंदों पर 10 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
09:35:00 AM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है, मिचेल स्टार्क ने विराट कोहली की जीरो के स्कोर पर ऑउट किया है. कोहली 8 गेंदों पर जीरो पर ऑउट हुए हैं.
09:17:51 AM
भारत को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रोहित 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
09:14:44 AM
रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में लगातार 2 चौके जड़े हैं.
09:03:04 AM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर चुके हैं.
08:36:47 AM
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
08:36:07 AM
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड.
08:32:36 AM
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
08:19:40 AM
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को इस मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है. नितीश पहले ही भारत के लिए टेस्ट और टी20 में खेल चुके हैं और अब वनडे में भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. उन्हें रोहित शर्मा ने वनडे कैप थमाई है.
08:16:39 AM
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में 2 खिलाड़ी अपना वनडे डेब्यू करने वाले हैं, जिसमें मैट रेनशॉ और मिचेल ओवेन का नाम शामिल है.
08:06:19 AM
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में खेला जाना है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.