Smriti Mandhana Wedding: क्रिकेट और बॉलीवुड का एक और शानदार संगम बनने जा रहा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे ग्लैमरस और सफल बल्लेबाज स्मृति मंधाना और मशहूर सिंगर-प्रोड्यूसर पलाश मुच्छल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. स्मृति मंधाना ने अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं और वह वनडे में दुनिया की नंबर 1 तथा टी20 में तीसरे नंबर की बल्लेबाज हैं. वहीं, पलाश मुच्छल ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ और ‘ढिश्कियाऊं’ जैसी फिल्मों में संगीत देने के लिए जाने जाते हैं.
न्यूज एजेंसी रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश मुच्छल ने पहली बार अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बन जाएंगी.' इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. हालांकि, स्मृति मंधाना की ओर से अभी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, क्योंकि फिलहाल वह भारतीय महिला टीम के साथ वर्ल्ड कप में व्यस्त हैं.
स्मृति और पलाश के बीच रिश्ते की खबरें साल 2019 से ही सामने आने लगी थीं. दोनों कई बार एक ही इवेंट में साथ दिखे, हालांकि दोनों ने कभी भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की थी. अब पलाश द्वारा रिश्ते की पुष्टि के बाद फैंस के बीच उत्साह दोगुना हो गया है.
पलाश मुच्छल मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में बॉलीवुड में बतौर संगीत निर्देशक कदम रखा था. उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया और एक गायक के रूप में भी पहचान बनाई. वह सोशल कॉज और म्यूजिक कैंपेन में भी सक्रिय हैं. स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे चमकदार सितारा मानी जाती हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और कई यादगार पारियां खेलीं. वह अपने स्टाइलिश लुक, बेबाक स्वभाव और शानदार बल्लेबाजी की वजह से युवाओं में बेहद लोकप्रिय हैं.
सोशल मीडिया पर खबर सामने आने के बाद फैन्स ने SmritiMandhana और PalashMuchhal हैशटैग से पोस्ट शेयर करना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने लिखा, 'क्रिकेट और म्यूजिक का परफेक्ट मेल!' वहीं कुछ ने कहा, 'अब इंदौर की बहू बनने जा रही हैं इंडिया की शेरनी.'