menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs AUS: 6 साल बाद वनडे में वापसी के लिए तैयार अश्विन-जडेजा की जोड़ी, पिछली बार कब खेले थे साथ?

IND vs AUS Ashwin-Jadeja ODI Comeback: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में वनडे सीरीज का पहला मैच आज होने वाला है. यह सीरीज वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. इस सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की वनडे क्रिकेट में 6 साल बाद वापसी होने की संभावना है. दोनों ने 2017 में ही अपना पिछला मैच खेला था.

auth-image
Antriksh Singh
IND vs AUS: 6 साल बाद वनडे में वापसी के लिए तैयार अश्विन-जडेजा की जोड़ी, पिछली बार कब खेले थे साथ?

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने जा रही वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों की अंतिम तैयारी है. इसके बाद सिर्फ विश्व कप के वार्म-अप मैच होंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीरीज के जरिए 6 साल बाद रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की वनडे क्रिकेट में वापसी हो रही है.

6 साल बाद वापसी

भारत ने अक्षर पटेल के बैकअप के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है. अश्विन अपने अनुभव के चलते सुंदर पर भारी पड़ रहे हैं. आज जडेजा के साथ अश्विन के भी खेलने की उम्मीद हैं. ऐसा हुआ तो 6 साल बाद एक जोड़ी के तौर पर दोनों की वनडे क्रिकेट में वापसी होगी. दोनों टेस्ट क्रिकेट में नियमित तौर पर खेलते रहे हैं.

Read More-  IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में ये चार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं हीरो

अश्विन और जडेजा एक समय वनडे में भी नियमित थे लेकिन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के आगमन के बाद से अश्विन को वनडे फॉर्मेट से साइडलाइन कर दिया गया था. अश्विन ने 113 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 33.5 के औसत के साथ 151 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 16.44 के औसत के साथ 707 ही रन बनाएं. ये आंकड़े अश्विन को एक ऑलराउंडर के तौर पर थोड़ा पीछा कर देते हैं. लेकिन अश्विन को मौके भी कम ही मिले हैं.

दोनों ने अंतिम वनडे मुकाबला कब खेला था?

अश्विन और जडेजा ने अंतिम बार 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबला वनडे फॉर्मेट में खेला था. इस मैच में अश्विन ने 10 ओवर में 70 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. जडेजा ने 67 ओवर में कोई विकेट नहीं लिया था. फिर बल्लेबाजी में भी दोनों फ्लॉप रहे थे. लेकिन अब ये जोड़ी अपनी वापसी को वनडे में धमाकेदार बनाना चाहेगी.