menu-icon
India Daily

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हराया, रोहित-विराट हुए फेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला गया.  ये मैच बारिश से बाधित रहा, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.  ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

Gyanendra Sharma
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हराया, रोहित-विराट हुए फेल
Courtesy: Social Media

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला गया.  ये मैच बारिश से बाधित रहा, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.  ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.  ये मैच बारिश के कारण 26-26 ओवर का हुआ.  भारत ने 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए.  डीएलएस मेथड की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे कप्तान मिचेल मार्श की 46 रनों की पारी की बदौलत 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

बारिश से प्रभावित मैच को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.  सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा.  पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सिक्का ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा और कप्तान मिचेल मार्श ने गेंदबाजी चुनी.  कठिन परिस्थितियों में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने 10 ओवर के पावरप्ले-1 में 27 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए थे.  

इसके बाद श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.  केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए.  19 रन नितीश रेड्डी ने बनाए.  

विराट-रोहित हुए फेल

टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई. दोनों की वापसी ठीक नहीं रही. टीम इंडिया के दोनों दिग्गज फेल हुए. रोहति शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए.  कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए.  नंबर-4 पर उतरे श्रेयस अय्यर भी 11 रन ही बना सके.