Highest Powerplay Scores In IPL: आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है. अब तक के आईपीएल के इतिहास में एक से एक बड़े रिकॉर्ड बने और टूट गए. आज यानी 20 अप्रैल को इस सीजन का 35वें मैच की पहली पारी में भी कुछ ऐसा ही हुई. कई रिकॉर्ड टूटे और कई रिकॉर्ड बने. एक ऐसा भी रिकॉर्ड बना जो आईपीएल हिस्ट्री के 17 सालों में नहीं बना था. ये रिकॉर्ड पावरप्ले में सबसे अधिक रन बनाने का है. जिसे हैदराबाद के दो लड़कों ने बना दिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के पावर प्ले में अब तक का सबसे ज्यादा रन बना दिया है. आईपीएल इतिहास के पावर प्ले में 105 रन से ऊपर कभी नहीं बना. लेकिन 20 अप्रैल को इतिहास बन गया 1-5, 110, 115 सब डाक गया.
अब तक आईपीएल इतिहास में पावर प्ले में साल 2017 में केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 105 रन कूटे थे. लेकिन आज यानी 20 अप्रैल को हैदराबाद के दो लड़कों ने पावर प्ले में 125 रन कूट डाले. इन दोनों लड़कों का नाम ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा है.
1⃣2⃣5⃣ in the first 6⃣ overs ♨️
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 20, 2024
Yes, you read that right 🫡#DCvSRH
हैदराबाद के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 6 ओवर में 125 रन ठोक डाले. ये आईपीएल के पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. इतना ही नहीं आईपीएल के पहले 10 ओवर में भी सबसे ज्यादा स्कोर बना दिया है. हैदराबाद के इन दो बल्लेबाजों की बदौलत SRH ने पहले 10 ओवर में 158 रन कूट डाले.
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ऐसी बैटिंग की रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. हेड ने 32 गेंदों पर 89 रन ठोक डाले. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, उनके साथ बैटिंग करने आए अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 46 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए.