menu-icon
India Daily

IPL हिस्ट्री के 17 सालों में जो नहीं हुआ, वो इन दो लड़कों ने कर डाला

Highest Powerplay Scores In IPL: आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले की पहली पारी में रिकॉर्ड की छड़ी लग गई. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धाकड़ बल्लेबाजी की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Travis head and abhishek sharma

Highest Powerplay Scores In IPL: आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है. अब तक के आईपीएल के इतिहास में एक से एक बड़े रिकॉर्ड बने और टूट गए. आज यानी 20 अप्रैल को इस सीजन का 35वें मैच की पहली पारी में भी कुछ ऐसा ही हुई. कई रिकॉर्ड टूटे और कई रिकॉर्ड बने. एक ऐसा भी रिकॉर्ड बना जो आईपीएल हिस्ट्री के 17 सालों में नहीं बना था. ये रिकॉर्ड पावरप्ले में सबसे अधिक रन बनाने का है. जिसे हैदराबाद के दो लड़कों ने बना दिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के पावर प्ले में अब तक का सबसे ज्यादा रन बना दिया है. आईपीएल इतिहास के पावर प्ले में 105 रन से ऊपर कभी नहीं बना. लेकिन 20 अप्रैल को इतिहास बन गया 1-5, 110, 115 सब डाक गया.

इन दो लड़कों ने कर दिखाया कमाल 

अब तक आईपीएल इतिहास में पावर प्ले में साल 2017 में केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 105 रन कूटे थे. लेकिन आज यानी 20 अप्रैल को हैदराबाद के दो लड़कों ने पावर प्ले में 125 रन कूट डाले. इन दोनों लड़कों का नाम ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा है. 

हैदराबाद के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 6 ओवर में 125 रन ठोक डाले. ये आईपीएल के पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है.  इतना ही नहीं आईपीएल के पहले 10 ओवर में भी सबसे ज्यादा स्कोर बना दिया है. हैदराबाद के इन दो बल्लेबाजों की बदौलत SRH ने पहले 10 ओवर में 158 रन कूट डाले.

आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर

  1. 125/0 - एसआरएच बनाम डीसी, 2024*
  2. 105/0 - केकेआर बनाम आरसीबी, 2017
  3. 100/2 - सीएसके बनाम पीबीकेएस, 2014
  4. 90/0 - सीएसके बनाम एमआई, 2015
  5. 88/1 - केकेआर बनाम डीसी, 2024*

ट्रेविस और शर्मा की धाकड़ पारी

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ऐसी बैटिंग की रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. हेड ने 32 गेंदों पर 89 रन ठोक डाले. उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, उनके साथ बैटिंग करने आए अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 46 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए.