DC Vs SRH: राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का बल्ला ऐसा तूफान ले आया का की पूरी दिल्ली हील गई है. IPL के 35वें मैच की पहली पारी में इन दो बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. सनराइजर्स हैदराबाद के ने 20 ओवर खेलकर दिल्ली कैपिटल्स के सामने रनों का अंबार लगा दिया है. हैदराबाद ने दिल्ली को 267 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद ने आज आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा टारगेट बना दिया. पहला और दूसरा सबसे बड़ा टारगेट भी हैदराबाद के ही नाम है.
दिल्ली ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया था. एसआरएच की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने अपने बल्ले से दिल्ली के गेंदबाजों का कचूमर निकाल दिया.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024
Abhishek Sharma & Travis Head's superb opening partnership and Shahbaz Ahmed's maiden IPL fifty power #SRH to 266/7 👏👏
Can #DC go past this mammoth total?
Scorecard ▶️ https://t.co/LZmP9Tevto#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/zD5FgCs2D4
दोनों बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 125 रन ठोक दिए. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 131 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई. कुलदीप यादव ने अभिषेक शर्मा को आउट करके दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली.
Travis Head doing Travis Head things already 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024
What a start this for @SunRisers 🧡
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/THLOchmfT2
हैदराबाद के हेड के बल्ले से निकले छक्कों ने फैंस को झूमने का मौका दिया. ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों पर 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 89 रनों की बड़ी पारी खेली. हेड का विकेट कुलदीप यादव ने ही लिया.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा आज शाहबाज अहमद ने भी अपनी ताकत दिखाई. उन्होंने 29 गेंदों में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अहमद ने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. उनके अलावा नितीश रेड्डी ने भी 27 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली.
Making striking look easy, the @SunRisers batters 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2024
250 up for #SRH for the 3rd time in the season 🔥
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #DCvSRH pic.twitter.com/3R0N6AWdNP
दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवर फेंक कर 55 रन दिए. उनके अलावा मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लिए.
IPL इतिहास के पांच सबसे बड़े टारगेट
287/3 - एसआरएच बनाम आरसीबी बेंगलुरु 2024
277/3 - एसआरएच बनाम एमआई हैदराबाद 2024
272/7 - केकेआर बनाम डीसी विजाग 2024
266/7 - एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, आज*
263/5 - आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013
IPL की एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के
22 - एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
22 - एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, आज*
21 - आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
20 - आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016
20 - DC बनाम GL, दिल्ली, 2017
20 - एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
IPL में पहले 10 ओवर के बाद हाईएस्ट स्कोर
158/4 - एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, आज*
148/2 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
141/2 - एमआई बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
135/1 - केकेआर बनाम डीसी, विजाग, 2024
IPL में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन
125/0 - एसआरएच बनाम डीसी, 2024*
105/0 - केकेआर बनाम आरसीबी, 2017
100/2 - सीएसके बनाम पीबीकेएस, 2014
90/0 - सीएसके बनाम एमआई, 2015
88/1 - केकेआर बनाम डीसी, 2024*