menu-icon
India Daily

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड को इस खिलाड़ी की वजह से मिली हार, माइकल वॉन ने बताया नाम

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ ओवल में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो अगर इस मुकाबले में खेल रहा होता तो टीम को हार का समाना नहीं करना पड़ता.

Michael Vaughan
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 5th Test: लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा. भारत ने 6 रनों से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि अगर एक खास खिलाड़ी टीम में होता, तो नतीजा कुछ और हो सकता था. 

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को 374 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था. जो रूट और हैरी ब्रूक की शानदार शतकीय पारियों के बावजूद इंग्लैंड आखिरी दिन 35 रन दूर रह गया. आखिरी सत्र में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड की पारी को समेट दिया. भारत की इस जीत ने सीरीज को ड्रॉ पर खत्म किया.

बेन स्टोक्स की कमी बनी हार का कारण

माइकल वॉन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पर बात करते हुए इंग्लैंड की हार का कारण बताया. उनके मुताबिक, इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी ने टीम को मुश्किल में डाला. स्टोक्स को चौथे टेस्ट में कंधे की चोट के कारण इस मैच से बाहर होना पड़ा था. वॉन ने कहा, "अगर आज सुबह स्टोक्स टीम में होते, तो इंग्लैंड यह टेस्ट जीत जाता. उनकी मौजूदगी से टीम का हौसला और रणनीति बिल्कुल अलग होती."

दबाव में बिखरी इंग्लैंड की टीम

वॉन ने बताया कि आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई. उन्हें सिर्फ एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन खिलाड़ियों ने जल्दबाजी में विकेट गंवा दिए. वॉन ने कहा, "इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी उनकी ताकत है, लेकिन आज यह उनकी कमजोरी बन गई. स्टोक्स की शांतचित्त सोच और नेतृत्व की कमी साफ दिखी."

भारत की गेंदबाजी ने पलटा मैच

मैच के आखिरी पलों में मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी और प्रसिद्ध कृष्णा की रिवर्स स्विंग ने इंग्लैंड को घुटनों पर ला दिया. दोनों गेंदबाजों ने मिलकर इंग्लैंड के आखिरी चार विकेट जल्दी-जल्दी चटकाए. भारत की इस शानदार वापसी ने साबित कर दिया कि वे किसी भी स्थिति में हार नहीं मानते.