स्पोर्ट्स: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के तहत 2 दिसंबर को बड़ौदा और पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा की टीम के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन गेंदबाजी काफी कमजोर रही.
हार्दिक पांड्या ने पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं, पांड्या की गेंदबाजी में वह धार नहीं देखने को मिली, जिसके लिए वह जाने जाते है.
पांड्या ने 4 ओवर में 52 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट लिया. हालांकि, हार्दिक की तूफानी पारी ने बड़ौदा की जीत में अहम भूमिका निभाई. अब काफी हद यह साफ हो गया है कि हार्दिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.
हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह फाइनल मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन अब, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह अच्छी खबर है कि वे फिट हैं और आगामी ट-ी20 सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं. पांड्या व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनका योगदान टीम के संतुलन और प्रदर्शन के लिए अहम होता है. अगर वे फिट रहते हैं, तो वे टीम में प्रोपर बैटर और पेसर दोनों की भूमिका निभा सकते हैं.
आपको बता दें कि मैदान पर एक अलग नजारा भी देखने को मिला, जब बड़ौदा की गेंदबाजी के दौरान एक प्रशंसक हार्दिक पांड्या से मिलने के लिए मैदान में घुसा गया.
A fan entered the ground and touched Hardik's feet.
— 𝙍𝙊𝘾𝙆𝙔 (@LoyalSRHfan) December 2, 2025
Hardik pandya craze in hyderabad 🔥 pic.twitter.com/qsXhsdmNmx
सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप करने से पहले ही वह इस स्टार ऑलराउंडर के साथ सेल्फी लेने के लिए काफी करीब आ गया. इस बीच पांड्या को अधिकारियों को प्रशंसक के साथ सख्ती से पेश न आने का इशारा करते हुए देखा गया. , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.