स्पोर्ट्स: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन शुरू होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. इसी बीच IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन के लिए कुल 1,355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. यह सूची सभी फ्रेंचाइजियों के साथ साझा कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 नवंबर थी. अब फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों में से प्रमुख नामों पर अपनी सहमति जताएंगी और इसके बाद ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी.
रिपोर्ट के अनुसार, रजिस्टर्ड 1,355 खिलाड़ियों में से 45 खिलाड़ियों ने दो करोड़ रुपये के उच्चतम बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन कराया है. इस सूची में विदेशी और भारतीय दोनों ही खिलाड़ी शामिल हैं. प्रमुख नामों में कैमरन ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन, रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसरंगा शामिल हैं. हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल का नाम इस सूची में नहीं है, जो इस ऑक्शन की बड़ी खबर है।
ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले घरेलू खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, उमेश यादव, राहुल चाहर, दीपक हूडा और सरफराज खान के नामों की हो रही है. कुछ खिलाड़ियों ने खुद को उच्च बेस प्राइस पर रखा है. जैसे- मथीशा पथिराना, जिन्हें पिछले साल CSK ने 13 करोड़ में खरीदा था, लेकिन चोट और फिटनेस कारणों से उन्हें रिलीज किया गया.
लियाम लिविंगस्टोन भी अब ऑक्शन में हैं और बहुमुखी खिलाड़ी के तौर पर किसी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर शामिल भारतीय खिलाड़ियों में केवल वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई हैं. वेंकटेश अय्यर को KKR ने मेगा-नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदा था. रवि बिश्नोई को पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन कमजोर प्रदर्शन के कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया.
आईपीएल का मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा, जो मात्र एक दिन का होगा. प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बना सकती है. कुल 77 स्लॉट्स भरे जाने हैं, जिनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं. इस आधार पर फ्रेंचाइजी टीम की जरूरत, कमजोरियों और रणनीति के अनुसार खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी.
फिलहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास ऑक्शन में सबसे बड़ा बजट है. उनके पास 64.3 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 43.4 करोड़ रुपये हैं. दोनों टीमों के पास विदेशी स्लॉट खाली हैं, इसलिए KKR और CSK दोनों ही बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती हैं. KKR ने हाल ही में नौ खिलाड़ी रिलीज किए हैं और उनको 12 स्लॉट्स भरने हैं, जिनमें छह विदेशी हैं. CSK के पास भी नौ स्लॉट खाली हैं, जिनमें चार विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया है. पिछले साल उन्हें पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते उन्हें मिचेल ओवेन ने रिप्लेस किया था. वहीं, जोश इंग्लिस की उपलब्धता ऑक्शन में केवल 25 प्रतिशत ही रहेगी, क्योंकि वह शादी और व्यक्तिगत कारणों से पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे. फ्रेंचाइजियों को यह ध्यान में रखकर बोली लगानी होगी.
IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में बड़े नाम, उच्च बेस प्राइस वाले खिलाड़ी और फ्रेंचाइजियों की रणनीति चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई हैं. ग्लेन मैक्सवेल का न होना और जोश इंग्लिस की सीमित उपलब्धता इस ऑक्शन को और रोमांचक बना रही है.